गाड़ी से बंफर उतारने की कर लीजिए तैयारी, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand845275

गाड़ी से बंफर उतारने की कर लीजिए तैयारी, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना

अब वाहनों में अलग से क्रैशगार्ड या बम्फर नहीं लगवा सकेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 तक का जुर्माना हो सकता है. यूपी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वाहनों में अलग से क्रैशगार्ड /बंफर लगवाना न केवल नियम के विरुद्ध है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. 

गाड़ी से बंफर उतारने की कर लीजिए तैयारी, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली:  सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर उच्चतम न्यायालय और भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक अहम आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक अब वाहनों में अलग से क्रैशगार्ड या बंफर नहीं लगवा सकेंगे. नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. यूपी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वाहनों में अलग से क्रैशगार्ड /बंफर लगवाना न केवल नियम के विरुद्ध है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. 

fallback

car_new

इसके अलावा तकनीकी परीक्षण में भी यह बात सामने आई है कि सड़क दुर्घटना में क्रैशगार्ड या बंफर की वजह से सर्वाधिक मृत्यु और नुकसान होने के मामले सामने आते हैं. इसीलिए वाहनों में अनावश्यक बम्फर/क्रैशगार्ड लगवाने की पाबंदी लगवाई गई है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 5000 तक का जुर्माना भी हो सकता है.

जातिसूचक शब्द लिखवाने पर भी कट रहा है चालान
गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय, आदि लिखवाने वालों पर भी प्रदेश में शिकंजा कसा जा रहा है. नए आदेश के बाद जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने आदेश दिया है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए जाएं उनके खिलाफ धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news