शाहजहांपुर: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जंगल में बनी अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने छापा मारकर मौके से कई देसी राइफल, बने और अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बनाए गए तमंचे किन लोगों को बेचे गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभल: एसपी के PRO की Facebook आइडी हैक, मदद के नाम पर ठगों ने की पैसों की डिमांड


जंगल मे चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री 
जैतीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के पास जंगल में एक अवैध शास्त्र फैक्ट्री चल रही है. पुलिस टीम ने जंगल के अंदर चलती हुई अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था. 


ब्लड बैंक की छत पर चढ़ा विक्षिप्त युवक बोला- मैं कूद जाऊंगा, पुलिस ने ऐसे बचाया


मौके से ये सामान हुआ बरामद
मौके पर पुलिस को 4 देसी राइफल, 4 तमंचे और कई बने और अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं. बताया जा रहा है कि अवैध तमंचा बनाने वाला कारीगर आर्डर पर तमंचे देसी राइफल तैयार करता था. इसके अलावा पकड़ा गया कारीगर कारतूस को रीफिल करने में भी माहिर बताया गया है. तैयार किए गए तमंचे 4 से 5 हज़ार की कीमत में बेचे जाते हैं. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरी इस फैक्ट्री में तैयार किए गए तमंचे किन लोगों को बेचे गए. जिसके बाद पुलिस तमंचों को भी बरामद करेगी और खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.


यूपी में आधा दर्जन से ज्यादा डिप्टी कलेक्टर का तबादला, जानिए किसे, कहां मिली तैनाती?


WATCH LIVE TV