संभल: एसपी के PRO की Facebook आइडी हैक, मदद के नाम पर ठगों ने की पैसों की डिमांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand917959

संभल: एसपी के PRO की Facebook आइडी हैक, मदद के नाम पर ठगों ने की पैसों की डिमांड

साइबर ठग ने पहले हाल चाल जाना और फिर उसके बाद हेल्प मांगी. ठगों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए नंबर भी भेजा. फ्रैंड लिस्ट में जुड़ते ही पैसों की डिमांड सामने आते ही व्यापारी को संदेह हुआ. उन्होंने पूरे मामले से पीआर सैल को अवगत कराया. 

प्रतीकात्मक

संभल: साइबर क्राइम में लिप्त अपराधी आए दिन कोई न कोई वारदात कर जाते हैं. साइबर ठगी का जाल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ ही अब पुलिस अफसरों के करीबियों की आइडी हैक कर ठग चूना लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला सामने आया. जिसमें संभल एसपी के पीआरओ की फेसबुक अकाउंट को हैक करके साइबर ठगों ने मैसेज भेजकर अकाउंट में पैसे मांगे. जब पीआरओ के पास कई लोगों के फोन आए तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई.

लोगों से मदद के नाम पर मैसेंजर के जरिये रुपयों की मांग 

संभल जिले के एसपी एसपी चक्रेश मिश्र का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पहले तो उनके मित्रों और परिचितों को फ्रेंडशिप Request भेजी गई. जब कई लोगों ने फ्रेंडशिप Request एसेप्ट कर ली तो मैसेंजर के जरिए किसी से 10 हजार, किसी से 30 हजार रुपयों की मांग करने लगा. एसपी ने इस मामले में साइबर सैल को जांच करने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि इस तरह किसी के बहकावे में आकर रुपये न दें. पीआर सैल की फ्रैंड लिस्ट में शामिल कई अन्य लोगों के पास भी रिक्वेस्ट गई है और पैसों की डिमांड की गई. 

ऐसे सामने आया मामला
खबरों के मुताबिक चंदौसी के सभासद और व्यापारी अर्चित अग्रवाल के पास फेसबुक पर पीआर सैल संभल के नाम से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई. आईडी में एसपी संभल का फोटो लगा हुआ .अर्चित अग्रवाल ने बताया कि वह पहले से ही पीआर सैल की फ्रैंड लिस्ट में थे, दोबारा रिक्वेक्ट आने पर उन्होंने उसे एसेप्ट कर लिया है. इसके बाद उनके मैसेंजर पर मैसेज आने शुरू हो गए. 

फ्रैंड लिस्ट में जुड़ते ही करने लगे पैसों की डिमांड
साइबर ठग ने पहले हाल चाल जाना और फिर उसके बाद हेल्प मांगी. ठग ने ऑन लाइन तुरंत 20 हजार रुपये की मांग कर डाली. यही नहीं ठगों ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए नंबर भी भेजा. फ्रैंड लिस्ट में जुड़ते ही पैसों की डिमांड सामने आते ही व्यापारी को संदेह हुआ. उन्होंने पूरे मामले से पीआर सैल को अवगत कराया. 

fallback

किसी तरह के बहकावे में न आएं
इस मामले में एसपी ने जांच साइबर सैल को सौंपी है. साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी तरह के बहकावे में न आएं और किसी को भी पैसे न दें.

यूपी: पानी में डूबने से हुई मौत राज्य आपदा घोषित, पीड़ित परिवारों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

WATCH LIVE TV

Trending news