उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण में OSD थे. PCS ऑफिसर अशोक कुमार का SDM मुजफ्फरनगर से तबादला किया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रातों-रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शनिवार देर रात आधा दर्जन से ज्यादा डिप्टी कलेक्टरों (Deputy Dollectors) का ट्रांसफर कर दिया गया है. तबादले (Transfer) की लिस्ट देर रात जारी की गई.
इनका हुआ तबादला
PCS सुरेंद्र बहादुर सिंह वाराणसी उपजिलाधिकारी बनाए गए हैं. सुरेंद्र बहादुर मिर्जापुर में SDM के पद पर तैनात थे. PCS अधिकारी उदय भान सिंह, उपजिलाधिकारी वाराणसी बनाए गए हैं. उदय भान सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण में OSD थे. PCS ऑफिसर अशोक कुमार का SDM मुजफ्फरनगर से तबादला किया गया है. अशोक कुमार रामपुर के उपजिलाधिकारी बनाये गये हैं. PCS रौशनी यादव का SDM मिर्जापुर से तबादला हुआ है. रौशनी यादव, उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण में OSD बनाई गई हैं.
संभल: एसपी के PRO की Facebook आइडी हैक, मदद के नाम पर ठगों ने की पैसों की डिमांड
इससे पहले 10 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 10 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) के तबादले (Transfer) कर दिए हैं. इनमें से कई अधिकारी प्रतीक्षा सूची में डाले गए थे, जिन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को तैनाती दी गई है. ये सभी ऑफिसर प्रतीक्षा सूची में डाले जाने के बाद डीजी ऑफिस में अटैच थे. इसमें साइड लाइन में शामिल 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण को भी नई पोस्टिंग मिली है. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, विश्वजीत महापात्र डीजी (सिविल डिफेंस) बनाए गए हैं, वहीं सतीश माथुर को एडीजी (रूल्स मैनुअल्स) के तौर पर नियुक्ति मिली है. इनके अलावा डीआईजी स्थापना और कानून व्यवस्था का काम देख रहे धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी (ट्रैफिक यूपी) बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अलंकृता सिंह को एसपी 1090 की जिम्मेदारी दी गई है.
WATCH LIVE TV