ब्लड बैंक की छत पर चढ़ा विक्षिप्त युवक बोला- मैं कूद जाऊंगा, पुलिस ने ऐसे बचाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand919291

ब्लड बैंक की छत पर चढ़ा विक्षिप्त युवक बोला- मैं कूद जाऊंगा, पुलिस ने ऐसे बचाया

 छत पर चढ़ने के बाद युवक, नीचे कूदने के लिए चिल्लाने लगा जिससे आसपास के लोग परेशान होकर उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन विक्षिप्त युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. लोग युवक को नीचे आने के लिए कह रहे थे लेकिन वह कूद जाऊंगा की धमकी दे रहा था. इस दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. 

ब्लड बैंक की छत पर चढ़ा विक्षिप्त युवक बोला- मैं कूद जाऊंगा, पुलिस ने ऐसे बचाया

विनोद कांडपाल/हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक युवक मुखानी चौराहा स्थित ब्लड बैंक बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. इससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने उसे बातों में उलझा कर रखा और करीब 45 मिनट तक उसे मनाया और किसी तरह सुरक्षित नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था. नीचे उतारने के बाद उसे परिजनों को सौप दिया गया.

यूपी में आधा दर्जन से ज्यादा डिप्टी कलेक्टर का तबादला, जानिए किसे, कहां मिली तैनाती?

ब्लड बैंक की छत पर चढ़ गया युवक, कूदने की देने लगा धमकी
घटना शनिवार दोपहर के करीब 11 बजे की है. हर्ष विहार कॉलोनी बिठौरिया का रहने वाला युवक पवन सिंह, पुत्र बहादुर सिंह, उम्र 21 साल, ब्लड बैंक की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया. छत पर चढ़ने के बाद युवक, नीचे कूदने के लिए चिल्लाने लगा जिससे आसपास के लोग परेशान होकर उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन विक्षिप्त युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. लोग युवक को नीचे आने के लिए कह रहे थे लेकिन वह कूद जाऊंगा की धमकी दे रहा था. इस दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. 

 तत्काल पुलिस की तीन टीमें गठित 
सूचना के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कोई बात मानने के लिए तैयार नहीं था. युवक मानसिक रोगी है ऐसे में पुलिस के हाथ-पांव भी फूल गए कि कहीं वह कूद न जाए. थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस की तीन टीमें गठित की. साथ ही वायरलेस कर कंट्रोल रूम से जाल भी मंगवाया गया. पुलिस की एक टीम लगातार युवक से बातचीत करती रही, दूसरी छत पर चढ़ गई. थानाध्यक्ष ने युवक को बातों में उलझाए रखा. इसी बीच पुलिस टीम ने छत पर चढ़कर युवक को दबोच लिया और सुरक्षित उतार लिया.

युवक की एक बहन भी कर चुकी है सुसाइड
पुलिस का कहना है कि युवक मनोग्रसित बाध्यता विकास यानी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर (ओसीडी) बीमारी का शिकार है. मानसिक अस्वस्थता के चलते वह परेशान है. इसके बाद मनोवैज्ञानिक द्गारा उसकी काउंसलिंग की गई तो पता चला कि युवक की एक बहन भी पहले आत्महत्या कर चुकी है.

संभल: एसपी के PRO की Facebook आइडी हैक, मदद के नाम पर ठगों ने की पैसों की डिमांड

WATCH LIVE TV

Trending news