सिरफ‍िरा कपड़े उतार करने लगा अश्‍लील इशारे, पकड़ने गई महिला को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर मिली मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1892139

सिरफ‍िरा कपड़े उतार करने लगा अश्‍लील इशारे, पकड़ने गई महिला को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर मिली मौत

Ghaziabad News : हाईवे किनारे खेतों में घास काट रही महिलाओं को देख सिरफ‍िरे ने किए अश्‍लील इशारे. विरोध करने पर महिलाओं को सिरफ‍िरे ने धक्‍का दिया. 

सिरफ‍िरा कपड़े उतार करने लगा अश्‍लील इशारे, पकड़ने गई महिला को दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर मिली मौत

Ghaziabad News : गाजियाबाद में सिरफिरे की वजह से एक महिला की जान चली गई. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नाहल गांव के पास खेत में घास काट रही महिलाओं को देख सिरफ‍िरे ने बाइक खड़ी कर अश्‍लील इशारा करने लगा. इस पर घास काट रही महिलाएं दौड़कर सिरफ‍िरे को पकड़ने की कोशिश की. इस पर सिरफिरे ने महिलाओं को धक्‍का दे दिया. उधर, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्‍कर मार दी. हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह पूरी घटना 9 सितंबर की है. नाहल गांव की ही रहने वाली दो महिलाएं हाईवे किनारे खेतों में घास काट रही थीं. इस बीच एक सिरफ‍िरा बाइक से वहां पहुंच गया और महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करने लगा. इस पर एक महिला ने उस युवक को पकड़ने के लिए एक्सप्रेसवे के उपर आ गई. 

अस्‍पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत 
इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्‍कर मार दी. महिला को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हालत गंभीर होने पर महिला को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ले जाया गया. यहां 13 सितंबर को महिला की मौत हो गई. 

ऐसे हुई पहचान 
इसके बाद पूरे मामले में महिला के पति ने 26 सितंबर को शिकायत की. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने सिरफ‍िरे की पहचान कर उसे पकड़ लिया. सिरफ‍िरे युवक की पहचान अंकित चौधरी निवासी मुरादनगर के रूप में हुई है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Watch: इलाज के बजाय अस्पताल ने दी मौत ! हालत बिगड़ने पर युवती को बाहर फिंकवाया, देखें वीडियो

Trending news