Kannauj Rape Case: बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस केस को लेकर सपा प्रमुख पर निशाना साधा है. नवाब सिंह की गिरफ्तारी की खबर के बाद अखिलेश यादव के साथ उसकी तस्वीर को ट्वीट किया है.
Trending Photos
Kannauj Minor Rape News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) को नाबालिग से रेप के प्रयास मामले के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. पीड़िता के बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी सपा नेता को जेल भेजा. रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव से नवाब सिंह यादव को उनके ही डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामले में कहा है कि एक नाबालिग का डायल 112 पर देर रात कॉल आया जिसमें पीड़िता ने अपने साथ रेप का प्रयास किए जाने की शिकायत की.
पुलिस की माने तो नौकरी का बहाना बनाकर पीड़िता की बुआ के जरिये सपा नेता ने उसे कॉलेज बुलाया. नाबालिग पीड़िता के बयान के अनुसार उसकी बुआ उसे नेता के पास नौकरी दिलाने के नाम पर ले आई. लड़की की बुआ बीजेपी में महिला मोर्चा जिला मंत्री है जोकि पहले सपा में थी. नवाब सिंह को पहले से जान भी रही थी. बुआ टॉयलेट के लिए जाने के बाद लड़की के साथ नवाब सिंह ने रेप की कोशिश की, ऐसे आरोप हैं.
बीजेपी का निशाना
इस मामले को लेकर अखिलेश यादव पर बीजेपी के द्वारा निशाने भी साधे जा रहे हैं. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने नवाब सिंह की गिरफ्तारी की खबर की कतरन के साथ ही अखिलेश यादव के साथ उसकी तस्वीर एक्स पर पोस्ट की और लिखा- "अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप की कोशिश में सपा नेता गिरफ्तार. सपा सरकार के समय आरोपी नवाब सिंह यादव मिनी सीएम कहलाया जाता था. कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड के साथ ही सांसद प्रतिनिधि के रूप में नवाब सिंह यादव पहचाने जाते हैं. अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग क्या अब भी करेंगे?" भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि रह चुका है. सपा लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है वाली नीति के अंतर्गत इस तरह के अपराधों पर पर्दा हमेशा डालती रही है.पहले अयोध्या का मोइद खान, अब कन्नौज का नवाब यादव, सपा का असली चरित्र यही है.
अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार।
सपा सरकार के समय मिनी CM कहलाया जाता था आरोपी नवाब सिंह यादव।
कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में है नवाब सिंह यादव की पहचान।
क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग… pic.twitter.com/BEdjQ0GWKY
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 12, 2024
छवि धूमिल करने की साजिश
आपको बता दें कि पहले डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह रह चुका है और सपा से पहले निकाला जा चुका है. पार्टी में वैसे तो वापस नहीं लिया गया लेकिन बाहर से ही अपने स्तर पर सपा के लिए काम किया करता था. अब जब रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है तो समाजवादी पार्टी ने किनारा किया है. इस बाबत कन्नौज जिलाध्यक्ष ने तो एक पत्र भी जारी किया है जिसमें कहा है कि वे पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं है और 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त है.मामले में नवाब सिंह को सपा नेता बताने पर पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश भी उन्होंने करार दे दिया है.
कौन नवाब सिंह!
सपा नेता मनोज यादव ने इस संबंध में ये तक कहा कि कौन नवाब सिंह! वो समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे, अभी हैं नहीं. उनकी गिरफ्तारी पर कौन से नेता उन्हें बचाने गए. ऐसे किसी मामले का समाजवादी पार्टी सपोर्ट नहीं करती. इस मामले में अगर बीजेपी अगर कठोर कार्रवाई नहीं करती तो इसमें उसकी संलिप्तता मानी जाएगी.