Kanpur: यूपी के कानपुर में पढ़ाई के बहाने कुछ और ही खेल चल रहा था. आरोप है कि यहां एक ट्यूशन टीचर (Tution Teacher) पढ़ाई के बहाने छात्रा से गंदी बात (Molestation) करता था. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Trending Photos
प्रभात अवस्थी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां ट्यूशन टीचर नाबालिग छात्रा से गंदी (Molestation) बात करता था. टीचर पढ़ाई के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था. छात्रा के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद कार्रवई करते हुए पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है टीचर के फोन के डाटा को रिकवर किया जा रहा है, ताकि सच पता लगाया जा सके. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का है. यहां मौलाना आमिर नाम का टीचर नाबालिग बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाता था. आरोप है पढ़ाने के बहाने वह छात्रा को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाता था और उसपर वैसा ही करने का दबाव बनाता था. शुरुआत में बच्ची ने डर के मारे परिजनों से यह बात को छिपाए रखी, लेकिन ट्यूशन टीचर की हरकतें जब ज्यादा बढ़ने लगीं तो छात्रा ने अपने घरवालों को इसके बारे में बताया. यह बात जानकर परिवार वालों के होश उड़ गए.
Hapur News: हापुड़ में चर्चा का विषय बना पंचायत का फरमान, लड़की से गांव वालों के सामने कराया ये काम
परिजनों ने दी तहरीर
इसके बाद परिजनों ने फौरन थाने पहुंचकर आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले पर संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी, उन्होंने बताया कि आरोपी टीचर के मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.
Hapur News: युवती से छेड़छाड़ युवक को पड़ी भारी, पूरे गांव के सामने हो गई चप्पलों की बरसात