दलित किशोरी को घर से अगवा कर आबरू को किया तार-तार, फिर...
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand510744

दलित किशोरी को घर से अगवा कर आबरू को किया तार-तार, फिर...

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय दलित लड़की के घर गत 27 मार्च की रात उसके गांव के ही दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे.

दलित किशोरी को घर से अगवा कर आबरू को किया तार-तार, फिर...

बलिया: बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में दो युवकों को एक दलित किशोरी को उसके घर से अगवा कर, उससे कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय दलित लड़की के घर गत 27 मार्च की रात उसके गांव के ही दो युवक हिमांशु और रोहित मोटरसाइकिल से पहुंचे तथा घर में उसके अकेले होने का लाभ उठाकर उसे अगवा कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक उस लड़की को रात में ही एक विद्यालय के सुनसान परिसर में ले गये और उसके साथ बलात्कार किया. किशोरी की शिकायत पर कल नगरा थाना में दोनों आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया.

दोनों आरोपी युवकों की उम्र 18-19 वर्ष है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को मेडिकल जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है.

Trending news