लाल किला पर हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया है. दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Rally) के दौरान लाल किला पर हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया है. 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू फरार था. सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. सिद्धू को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि दीप को कहां से गिरफ्तार किया गया है.
एक लाख रुपये का इनाम
26 जनवरी को दिल्ली में लाल क़िला (Red Fort) के अलावा दिल्ली के कई जगहों पर हुई हिंसा के बाद 27 जनवरी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था. पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था, लेकिन वह सामने नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने दीप सिद्धू की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.
बता दें कि दीप सिद्धू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल के लिए गुरदासपुर में जमकर प्रचार किया था. इसके अलावा सिद्धू की अमित शाह और पीएम मोदी के साथ भी तमाम तस्वीरें भी वायरल हुई. पुलिस ने दीप सिद्धू के अलावा गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी में मदद करने को लेकर भी एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी.
कौन है दीप सिंह सिद्धू?
दीप सिंह सिद्धू (Deep Singh Sidhu) का जन्म साल 1984 में पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में एक जाट सिख परिवार में हुआ था. सिद्धू की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में हुई और इसके बाद उसने लॉ में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उसने किंगफिशर मॉडल हंट और ग्रेसिम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और जीतकर मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. फिर बालाजी टेलीफिल्म्स में लीगल हेड के रूप में काम करते हुए सिद्धू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर कई पंजाबी फिल्मों में काम किया. दीप सिद्धू पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है. 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआइए ने सिद्धू को तलब भी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुआ. बता दें हिंसा के बाद से ही सिद्धू अलग-अलग जगहों से फेसबुक लाइव कर रहा था. उसने किसान नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए.
WATCH LIVE TV