यात्रीगण कृपया ध्यान दें...तीन महीने तक बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...तीन महीने तक बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, कई ट्रेनों का संचालन अन्य रेलवे स्टेशनों से  होगा. 

हावड़ा एक्सप्रेस व उपासना और जनशताब्दी ट्रेन का संचालन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से होगा. राप्ती गंगा का नजीबाबाद से, लिंक एक्सप्रेस का अलीगढ़ से, मदुरई एक्सप्रेस का सहारनपुर संचालन से होगा.

देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन आगामी 3 महीने के लिए बंद रहेगा. आज यानी 10 नंवबर 2019 से सात फरवरी 2020 तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. दरअसल, हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड रिमॉडलिंग कार्य आज से शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म व कई स्थानों पर रेल पटरी का निर्माण कार्य होना है. इसके कारण आगामी 90 दिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, कई ट्रेनों का संचालन अन्य रेलवे स्टेशनों से  होगा. कई ट्रेनें हर्रावाला, हरिद्वार और नजीबाबाद स्टेशनों से संचालित होंगी. नंदा देवी शताब्दी एक्सप्रेस का 23 दिसंबर तक हर्रावाला स्टेशन से संचालन होगा. हावड़ा एक्सप्रेस व उपासना और जनशताब्दी ट्रेन का संचालन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से होगा. राप्ती गंगा का नजीबाबाद से, लिंक एक्सप्रेस का अलीगढ़ से, मदुरई एक्सप्रेस का सहारनपुर संचालन से होगा. बाकी सभी ट्रेन का संचालन 3 महीने तक पूरी तरह से बंद रहेगा.

ये ट्रेनें दूसरे स्टेशन से चलेंगी
देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा ट्रेन, देहरादून-नई दिल्ली का संचालन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दस नवंबर 2019 से सात फरवरी 2020 तक होगा. वहीं, देहरादून-हावड़ा उपासना का 13 नवंबर से पांच फरवरी तक संचालन हरिद्वार से होगा. देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस का नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से 12 नवंबर से छह फरवरी तक संचालन होगा.

Trending news