देहरादून: मकान गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 साल के बच्चे समेत 2 लोगों को बचाया गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand711720

देहरादून: मकान गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 साल के बच्चे समेत 2 लोगों को बचाया गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक मकान गिरने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस प्रशासन ने जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें 2 लोगों को हादसे से बचाया जा सका है.

मकान ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक मकान गिरने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस प्रशासन ने जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें 2 लोगों को हादसे से बचाया जा सका है. मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है जबकि रेस्क्यू में एक 10 साल के बच्चे के साथ एक 30 साल के युवक को सुरक्षित निकाल लिया है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मिलकर ये रेस्क्यू ऑपरेशन किया, जो अब खत्म हो चुका है.

fallback

एडीएम देहरादून बीएस बुदियाल ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इसके लिए आदेश भी दे दिया गया है. सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मामले की जांच करेंगे. इसके लिए आस पास के इलाकों को भी चह्नित किया गया है, कि हादसे के बाद अभी कितने परिवारों को दीवार से खतरा बना हुआ है. 

WATCH LIVE TV

Trending news