फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है.
Trending Photos
देवप्रयाग: टिहरी जिले के देवप्रयाग में 3 अलग- अलग स्थानों बादल फटने से भारी तबाही हुई है. नगर पालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए हैं. पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है. मंगलवार को करीब पांच बजे शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया. नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है.
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन
इस आपदा के चलते पैदल पुल का भी कहीं अता पता नहीं है. इसके अलावा बिजली की लाइन, पेयजल लाइन के भी भारी नुकसान की सूचना है. गनीमत ये रही कि शहर में मलबा घुसने से पहले लोग दुकानों को छोड़कर इधर-उधर हो गए. वरना यहां बड़ी जनहानि होती. वहीं, सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने बताया कि अभी नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है. पालिका के दो भवन पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है.
सीएम तीरथ ने दिए ये निर्देश
सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा है,"अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है. बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं. ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. मैंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं. आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है."
अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है। बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 11, 2021
WATCH LIVE TV