जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 360.94 करोड़ रुपये प्रदान किए
Trending Photos
राहुल मिश्रा/देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand) को जल जीवन मिशन (jal jeevan mission) के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन (Domestic tap connection) प्रदान करने के लिए 360.94 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी का आभार व्यक्त किया है.
प्रयागराज: 20 मई तक बंद रहेगी स्टेट यूनिवर्सिटी, ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित, जारी हुआ नोटिफिकेशन
360.94 करोड़ रुपये दिए गए
केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, जल की गुणवत्ता की निगरानी करने और अन्य गतिविधियों के लिए उत्तराखंड सरकार को प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.
सीएम रावत ने किया पीएम का आभार व्यक्त
केंद्र सरकार कि इसके लिए मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्रसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि राज्य को सत्र 2021-22 के लिए 721.89 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 360.94 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
WATCH LIVE TV