इस राज्य के मदरसों में संस्कृत पढ़ेंगे बच्चे, लागू होगा NCERT का सिलेबस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1867588

इस राज्य के मदरसों में संस्कृत पढ़ेंगे बच्चे, लागू होगा NCERT का सिलेबस

Sanskrit in Uttarakhand Madarsa: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने राज्य के मदरसों को मॉर्डन और हाइटेक करने का फैसला लिया है. मदरसों में बच्चों को NCERT सिलेबस के तहत पढ़ाया जाएगा. जिसमें संस्कृत विषय भी शामिल है. शुरुआत में चार मदरसों को चुना गया है. इसके बाद सभी मदसरों में यह बदलाव देखने को मिलेंगे.

 

Sanskrit in Uttarakhand Madarsa

Sanskrit in Uttarakhand Madarsa: देवभूमि उत्तराखंड के मदरसों में अब संस्कृत पढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही अब उत्तराखंड के मदरसे अन्य स्कूलों की तरह मॉर्डन होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने इस बारे में ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मदरसों में NCERT के सिलेबस को लागू किया गया है. जिसके अंतर्गत अब मदरसों में संस्कृत समेत दूसरी भाषाएं भी बच्चों को पढ़ाई जाएंगी. इसके लिए टीचर्स भी नियुक्त किए जाएंगे. शादाब शम्स ने कहा है कि बड़े पैमाने में लोगों का संस्कृत की ओर रुझान बढ़ रहा है. 

लागू होगा ड्रेस कोड
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के वैज्ञानिक और इस्मालिक शिक्षा को मिलाकर शिक्षा प्रणाली का आधुनिकीकरण करने के कार्यक्रम को लेकर राज्य के मदरसों ने बहुत उत्साह दिखाया है. शादाब शम्स ने कहा, “कार्यक्रम के पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में चार मदरसों में किए गए शिक्षा के आधुनिकीकरण को देखते हुए करीब 40-50 मदरसों ने हमसे संपर्क कर उनके यहां भी आधुनिकीकरण किए जाने की मांग की है.” जानकारी के मुताबिक, इन मॉडर्न मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का ड्रेस कोड भी होगा, जो वक्फ बोर्ड तय करेगा. 

स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे
शम्स ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मदरसों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पुस्तकों के साथ ही विज्ञान, मानविकी और कम्प्यूटर शिक्षा दी जाएगी. पढ़ाई के साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि मदरसों में अरबी तथा धार्मिक पढ़ाई के साथ ही संस्कृत शिक्षा की पढ़ाई को भी लागू किया जा रहा है. शम्स ने बताया कि पहले चरण में चयनित मदरसों में इस प्रकार की पढ़ाई के लिए आधारभूत ढ़ांचा विकसित किया जा रहा है. 

कड़े विरोध की थी आशंका 
शम्स ने कहा, “ यह किसी क्रांति से कम नहीं है. हमें राज्य में मदरसा शिक्षा के आधुनिकीकरण के प्रयास के खिलाफ मुसलमान परिवारों से कड़े विरोध की आशंका थी, लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल उलट रही. बच्चों के अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया. वे राज्य के ज्यादा से ज्यादा मदरसों को आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत लाना चाहते हैं.” 

पहले चरण में चार मदरसे होंगे मॉर्डन
चेयरमैन शादाब ने आगे कहा कि पहले चरण में चार मदरसों के आधुनिकीकरण की कवायद पूरी होने के बाद दूसरे चरण में अन्य मदरसों का चयन किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बोर्ड को मदरसों में शिक्षा के आधुनिकीकरण में हर मदद का भरोसा दिया है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड प्रदेश में 103 मदरसों का संचालन करता है. 

Trending news