NH-24 पर गाजियाबाद से दिल्ली-नोएडा के लिए सड़क खुली, 26 जनवरी को बंद हुआ था रास्ता
किसान आंदोलन की वजह 26 जनवरी से इस सड़क पर ट्रैफिक का संचालन बंद कर दिया गया था. इससे इस रूट पर आने-जाने वालों का सफर एक बार फिर आसान होगा.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेशे के गाजीपुर बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने खोल दिया है. यहां पिछले काफी समय से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से मुख्य सड़क को बंद कर दिया था. एनएच 9 हाईवे के फ्लाईओवर की एक सड़क को दिल्ली पुलिस ने खोला दिया है. इससे गाजियाबाद के इंदिरापुरम से नोएडा, दिल्ली-गाजियाबाद जाने वालों को राहत मिलेगी. अब एक बार फिर से NH-9 से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी.
अगले महीने से गेहूं खरीदेगी योगी सरकार, 50 रुपये बढ़ाकर मिलेगा किसानों को भाव
बता दें कि किसान आंदोलन की वजह 26 जनवरी से इस सड़क पर ट्रैफिक का संचालन बंद कर दिया गया था. इससे इस रूट पर आने-जाने वालों का सफर एक बार फिर आसान होगा. एनएच-24 पर इंदिरापुरम से नोएडा जाने वाली सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए पुलिस ने खोल दिया है.
WATCH LIVE TV