दिल्ली से पकड़ा गया ISIS आतंकी 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया, यूपी का रहने वाला है अबू युसुफ खान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand733046

दिल्ली से पकड़ा गया ISIS आतंकी 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया, यूपी का रहने वाला है अबू युसुफ खान

स्पेशल सेल ने दिल्ली में ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी अबू युसुफ को 8 दिन की रिमांड पर भेजा है. आतंकी के यूपी से कनेक्शन के बाद उत्तर प्रदेश ATS सक्रिय हो चुकी है और उनकी टीम दिल्ली स्पेशल सेल पहुंच चुकी है.

पकड़ा गया आतंकी अबू युसुफ

लखनऊ: स्पेशल सेल ने दिल्ली में ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया है. अबू युसुफ खान नाम का ये आतंकी IED के साथ बीती रात धौला कुआं से करोलबाग जाते वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी अबू युसुफ को 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. अब स्पेशल सेल इससे पूछताछ में ये जानने की कोशिश करेगी कि ये किस आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए दिल्ली आया था. उधर आतंकी के यूपी से कनेक्शन के बाद उत्तर प्रदेश ATS सक्रिय हो चुकी है और उनकी टीम दिल्ली स्पेशल सेल पहुंच चुकी है. पकड़े गए आतंकी का एक साथी भी फरार बताया जा रहा है, पुलिस दिल्ली से यूपी तक उसकी तलाश कर रही है. 

यूपी के बलरामपुर का है आतंकी: सूत्र 
सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि अबू युसुफ खान यूपी के बलरामपुर जिले का रहने वाला है. इसे शुक्रवार रात 11:30 बजे करोल बाग के पास रिज रोड से स्पेशल सेल ने पकड़ा है. संदिग्ध आतंकी के पास से 2 IED मिले हैं. उत्तर प्रदेश का प्रशासन भी इस मामले में अलर्ट पर है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में इसके कुछ और साथी हैं जो अबू यूसुफ को यहां मदद दे रहे थे. पुलिस उनकी भी धर पकड़ के लिए रेड कर रही है. 

उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी 

दिल्ली से आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद पूरे यूपी में भी सतर्कता बरतने के आदेश प्राप्त हुए हैं. पुलिस महानिदेशक महोदय ने सभी फ़ील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया है. सूत्रों के मुताबिक डीजीपी से बात के बाद गृह सचिव ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले  की जानकारी दी है.

फिदायीन अटैक की तैयारी में था आतंकी 
गिरफ्तार आतंकी दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक करने की फिराक में था. जानकारी के मुताबिक जिस जगह अटैक करना था, वो उस जगह की रेकी भी कर चुका था. उसके पास से विस्फोटक,कारतूस और 30 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news