जींस-टीशर्ट और चप्पल में नहीं नजर आएंगे सरकारी कर्मचारी, रैंकिंग खराब होने पर थमाया जाएगा नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand959757

जींस-टीशर्ट और चप्पल में नहीं नजर आएंगे सरकारी कर्मचारी, रैंकिंग खराब होने पर थमाया जाएगा नोटिस

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सचिवालय से शुरू हुआ यह फरमान अब पूरे प्रदेश में लागू होता जा रहा है. अलीगढ़ में भी कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियों के जींस टीशर्ट चप्पल पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सांकेतिक फोटो.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारी जींस टीशर्ट में नजर नहीं आएंगे. सरकार के निर्देशानुसार अब सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है. जिसके तहत जींस टीशर्ट चप्पल पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है.  उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सचिवालय से शुरू हुआ यह फरमान अब पूरे प्रदेश में लागू होता जा रहा है. अलीगढ़ में भी कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियों के जींस टीशर्ट चप्पल पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ मंडल के चारों जिले अलीगढ़ एटा हाथरस और कासगंज जिले मैं जिला स्तरीय अधिकारी, मंडल स्तरीय अधिकारी कार्यालय में जींस टीशर्ट चप्पल पहनकर आने वाले कर्मचारी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है. कमिश्नर गौरव दयाल की ओर से बेहतर कार्यालय मुहिम की शुरुआत की गई है.

साफ-सफाई के साथ 26 बिंदुओं पर तैयार हुई शीट
कर्मचारी-अधिकारियों के लिए खाली ड्रेस कोड ही नहीं उनके साफ सफाई, शेव बना होना, बाल कटे होना और अन्य करीब 26 बिंदुओं की एक शीट तैयार की गई है. जिसमें प्रत्येक कार्य के लिए अंक भी निर्धारित किए गए हैं. साथ ही हर महीने में सभी कार्यालयों का निरीक्षण दूसरे कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा जिसके बाद वह नंबर देंगे और उन् नंबरों के आधार पर मंडल के कार्यालयों की रैंकिंग तैयार होगी. अच्छी रैंकिंग पाने वाले कार्यालयों को प्रोत्साहन किया जाएगा. वहीं खराब रैंकिंग पाने वालों को नोटिस दिया जाएगा. 

UP को पहले दंगों का प्रदेश कहते थे, आज EDB में देश में दूसरे स्थान पर खड़ा है: जेपी नड्डा

 

अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में हम लोग ड्रेसअप होकर आए इस तरह के गवर्नमेंट के निर्देश हैं. किस तरह से हम लोगों को अपना ड्रेस को पहनना चाहिए वह बहुत इनफॉर्मल ना दिखें. यह पहले से है, इसको केवल रिपीट किया गया है. मंडल स्तर पर जितने भी कार्यालय हैं उसमें, इसके अलावा व्यवस्था यहीं बनाई जा रही है कि कैसे कार्यालय में जो पत्रावालियों का रखरखाव किस तरह से व्यवस्थित ढंग से और ऑफिसों को मैनेज किया जाए इसमें बेहतर कार्यालय नाम से एक मुहिम चालू की गई है.

ताज महल के आस-पास के मकान और दुकान होंगे सफेद, सौंदर्यीकरण में जुटा आगरा विकास प्राधिकरण

 

अधिकारियों ने किया स्वागत
वहीं, कमिश्नर के फरमान का अधिकारी वर्ग ने भी स्वागत किया है. कोल तहसील के एसडीएम कुवर बहादुर सिंह ने बताया कि यह बिल्कुल सही है. यह अच्छा नहीं लगता है कि कोई भी इन फॉर्मल ड्रेस में आकर के काम करें, इससे एनवायरमेंटल की ग्रेविटी कम होती है. हमने कोल तहसील में भी लेखपालों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. खासतौर से जब मीटिंग में आते हैं तो उसका इस्तेमाल करते हैं. अच्छी बात है उसका पालन पहले से हो रहा है और आगे भी किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news