दुबई की 'सीमा हैदर' पहुंची यूपी, प्यार के लिए प्रेमिका ने किया सात समंदर पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1941678

दुबई की 'सीमा हैदर' पहुंची यूपी, प्यार के लिए प्रेमिका ने किया सात समंदर पार

Basti News : दुबई में काम करने के दौरान बस्‍ती के रहने वाले युवक और पंजाब की रहने वाली युवती के बीच प्‍यार हो गया था. इस बीच प्रेमी धोखा देकर बस्‍ती आ गया. प्रेमी की तलाश में युवती बार्डर पार कर भारत आ गई है.  

Dubai boyfriend girlfriend

राघवेंद्र सिंह/बस्‍ती : यूपी में सीमा हैदर जैसी एक और घटना सामने आई है. दरअसल, दुबई की एक महिला अपने प्रेमी को ढ़ंढते हुए बस्‍ती पहुंच गई है. उधर, प्रेमिका के आने की भनक लगते ही प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर रफूचक्‍कर हो गया है.    

पंजाब की युवती को दिल दे बैठा युवक 
बता दें कि बस्‍ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजकुमार दुबई में कुकिंग का काम करता है. दुबई में ही राजकुमार की मुलाकात पंजाब की रहने वाली युवती से हुई. पंजाब की युवती भी राजकुमार के साथ दुबई में कुकिंग का काम करने लगी. 

दुबई में हो गया प्‍यार 
इस बीच दोनों में प्‍यार हो गया. प्‍यार परवान चढ़ा तो दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा ली. इस बीच एक महीना पहले ही राजकुमार युवती को धोखा देकर अपने गांव बस्‍ती आ गया. इस बीच दोनों में बातचीत भी नहीं हुई. 

दुबई से बस्‍ती पहुंची प्रेमिका 
बीते दिनों युवती अपने प्रेमी की तलाश करते हुए दुबई से पहले लखनऊ पहुंची. इसके बाद हर्रैया होटल रुकी. यहां से राजकुमार के घर पहुंच गई. उधर, युवती के आने की खबर लगते ही राजकुमार घर वालों के साथ फरार हो गया. 

प्रेमी के घर के बाहर डाला डेरा 
दुबई से आई युवती का कहना है कि दोनों शादी करने वाले थे. वह राजकुमार के साथ ही रहना चाहती है. पिछले चार दिनों से वह राजकुमार के घर के बाहर डेरा डाले हुए है. गुरुवार को युवती ने राजकुमार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. युवती के मुताबिक, राजकुमार से फोन पर बात होने पर उसने बताया कि वह दुबई चला गया है. राजकुमार उसे वहीं बुला रहा है, हालांकि उसे शक है कि वह यहीं पर है. 

क्‍या बोले एएसपी 
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि राजकुमार और युवती दुबई के होटल में काम करते थे. राजकुमार दुबई से भारत चला आया और लड़की भी दुबई से उसको ढूंढते हुए यहां पर आ गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Watch: देहरादून में 400 करोड़ का काबुल हाउस कराया गया खाली, जानें क्या है पूरा मामला

Trending news