ग्रेटर नोएडा में पुलिस और चोरों के बीच एनकाउंटर, गोली लगने के बाद हुई गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand604950

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और चोरों के बीच एनकाउंटर, गोली लगने के बाद हुई गिरफ्तारी

दरसअल ये वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे थे. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही फयरिंग कर दी. जवाबी करवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दोनों को धर दबोचा.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और चोरों के बीच एनकाउंटर, गोली लगने के बाद हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सूरजपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार. ये दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये बदमाश गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप ओर बैग चुराने वाले गैंग के सदस्य हैं. 3 दिसंबर देर रात को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में पुलिस व बदमाशों के बीच सेक्टर 144 हिंडन पुश्ता के पास हुई मुठभेड के दौरान गोली लगने से 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल.

दरसअल ये वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे थे. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही फयरिंग कर दी. जवाबी करवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दोनों को धर दबोचा.

घायल बदमाशो के नाम राहुल और महेश है. दोनों दिल्ली के मदनगीर के रहने वाले है.

यह भी पढ़ें- DJ लूटकर भाग रहे थे बदमाश, बीच रास्ते में पुलिस ने घेरा और फिर...

fallback

घायल बदमाश दिल्ली एनसीआर में गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप ओर बैग चुराने वाले गैंग के सदस्य है.इनके पास से  लैपटाॅप, स्कूटी, अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये है.

06 लैपटाॅप, स्कूटी, 02 तमंचे 315 बोर मय कारतूस, एक लेडीज पर्स, 02 लैपटाॅप बैग, एक पिस्टल छर्रे वाली, लोहे की राॅड. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गयी है.

Trending news