EXIM Bank Recruitment 2020: मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए शानदार मौका है. इंडिया एग्जिम बैंक ने अलग-अलग विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये आयात और निर्यात से संबंधित बैंक है.
नई दिल्ली. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए शानदार मौका है. इंडिया एग्जिम बैंक ने अलग-अलग विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये आयात और निर्यात से संबंधित बैंक है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर विजिट करके पूरी जानकारी ले सकते हैं. वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन किया जा सकता है. EXIM MT आवेदन पत्र 19 दिसंबर 2020 को बैंक की वेबसाइट पर ’कैरियर’ सेक्शन’ के तहत उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें-नए साल में रोजगार का तोहफा: 8166 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती करेगी UP सरकार, जानिए डिटेल्स
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 19 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर 2020
कुल पद - 60 मैनेजमेंट ट्रेनी
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट
https://www.eximbankindia.in/careers
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला, 'बिना पत्नी की अनुमति के पति गोद नहीं ले सकता संतान'
पदों का विवरण
कुल पद-60
अनारक्षित-27
SC-8
ST -4
OBC-16
EWS-5
शैक्षिक योग्यता
इंडिया एग्जिम बैंक के विभिन्न पदों पर एप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 60 फीसद अंक के साथ MBA या PGDBA या CA या LLB या पीजी (Economic) या बीई /बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
यूआर / ईडब्ल्यूएस - 25 साल
एससी / एसटी - 30 साल
ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर) - 28 साल
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://www.eximbankindia.in/Assets/pdf/careers/exim-bank-122020.pdf
ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.eximbankindia.in/careers
चयन प्रक्रिया
इन पदों अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का चयन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थी को पहले लिखित एग्जाम देना होगा, इसमें पास होने के पाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को बैंक में कम से कम 2 साल तक काम करना होगा.
ये भी पढ़ें- हज यात्रा की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी! आवेदन की तारीख बढ़ी और खर्च भी कम
ये भी पढ़ें-कोरोना के टीकाकरण में आपकी मदद करेगा ये App,जान लें रजिस्ट्रेशन का तरीका
WATCH LIVE TV