मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 11 लोगों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. इन 11 में से 9 थाईलैंड के नागरिक हैं और 1 बांग्लादेश का नागरिक है. 11वां उस हेरा मस्जिद का व्यवस्थापक है जिसने इन सभी को छिपाकर रखा था. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ वीजो नियमों के उल्लघंन के तहत मामला दर्ज किया है. मस्जिद के व्यवस्थापक पर तबलीगी जमात के सदस्यों को छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इन सभी को मेडिकल चेकअप कराकर आइसोलेशन में रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नर्सों से तबलीगी जमातियों की हरकत को CM योगी ने बताया जघन्य अपराध, कहा- हम नहीं छोड़ेंगे


प्रयागराज के करेली थाना पुलिस के मुताबिक थाईलैंड के 9 नागरिक और एक बांग्लादेशी नागरिक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे. ये सभी दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने अपने आने की सूचना विदेशी पंजीकरण कार्यालय में दी थी. एक दिन पहले जांच करते हुए जब पुलिस अफसर यहां पहुंचे थे तो उन्होंने एलआईयू से बताया था. हालांकि इनके खिलाफ टूरिस्ट वीजा पर भारत में रहकर मजहबी कार्यक्रम में शामिल होने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. ये सभी प्रयागराज के करेली इलाके में स्थित एक मस्जिद में रह रहे थे.


लखनऊ: KGMU ने जारी की 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट, ज्यादातर तबलीगी जमात वाले
 
इसके अलावा प्रयागराज के शाहगंज स्थित मस्जिद के मुसाफिर खाने में 2 दिन पहले मिले इंडोनेशियाई युवकों ने जिस ट्रेन से यात्रा की थी पुलिस ने उसका पता लगा लिया है. अब ट्रेन में इन इंडोनेशियाई युवकों के साथ मौजूद रहे यात्रियों की डिटेल खंगाली जा रही है ताकि उन्हें भी आइसोलेट किया जा सके. आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी समाज के जलसे में शामिल होने के बाद 07 इंडोनेशियाई युवक 21 मार्च की रात पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से  प्रयागराज पहुंचे थे. इन इंडोनेशियाई युवकों के साथ केरल और पश्चिनम बंगाल के दो लोग भी प्रयागराज पहुंचे थे.


WATCH LIVE TV