16 जनवरी से राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड वासियों के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने के कागार पर है. कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' की पहली खेप बुधवार को राज्य में पहुंच गई है. देहरादून के CMO कार्यालय में सभी वैक्सीनों को सुरक्षित रखा गया है.
जिंदाबाद न बुलवाए जाने पर छलका पूर्व CM रावत का दर्द, इन शब्दों में व्यक्त की पीड़ा
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 जनवरी से राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होगा. कोरोना की कुल एक लाख 13 हजार डोज राज्य को मिल चुकी है. कल से राज्य के नजदीकी जिलों में ये सभी डोज पहुंचा दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज लगाई जाएगी.
VIDEO: जब बंदर ने बकरे के सींग को बनाया झूला, दिखाए अजब-गजब करतब
सीएम त्रिवेंद्र ने भी पीएम मोदी का जताया आभार
प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी पर विजय प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं. राज्य सरकार प्रदेश वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है.
माघ मेले पर मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा! साइबेरियन बर्ड्स ने बढ़ायी सरकार की चिंता
16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू होगा. एयरपोर्ट से वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अंतर्गत देहरादून स्थित राज्य केंद्रीय औषधि भंडार गृह में लाया गया है, जहां पर इसे वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है. केंद्रीय औषधि भंडार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला एवं रीजनल वैक्सीन भंडारगृहों को किया जाएगा. वैक्सीन गुरुवार सुबह तक सभी जिलों के वैक्सीन भंडारगृह में पहुंच जायेगी. वहीं राज्य के दूरस्थ जिलों में वैक्सीन गुरुवार दोपहर तक पहुंचेगी.
Video: 'शोले' जैसा नजारा, हाई टेंशन टावर पर चढ़ शराबी करता रहा नौटंकी
Auto Disposable syringes भी होगी उपलब्ध
राज्य को मिली वैक्सीन की 1,13,000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केंद्रीय स्वास्थ्य इकाईयों के हेल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही हैं. इस प्रकार 1,12,620 वैक्सीन डोज का वितरण होगा. सभी जिलों के वैक्सीन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर वैक्सीन वाहन के साथ एक-एक पुलिस स्कॉर्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है. वैक्सीन के साथ-साथ हर डोज के लिए Auto Disposable syringes भी उपलब्ध कराई जा रही है.
योगी सरकार ने प्रदेश को घोषित किया Controlled Area, कुक्कुट के आयात पर 24 जनवरी तक रोक
दिया जाएगा वैक्सीनेशन कार्ड
वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक लाभार्थी को एक वैक्सीनेशन कार्ड दिया जायेगा. जिसकी आपूर्ति भी वैक्सीन के साथ की जा रही है. वैक्सीन की अगली खेप जल्द ही राज्य को मिलने की संभावना है. वैक्सीनेशन चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. 16 जनवरी 2021 से हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थान, मिलिट्री अस्पताल एवं राज्य के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य ईकाईयों पर तैनात सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है.
देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएं महिलाएं, सेना भर्ती रैली में सिर्फ 5 दिन शेष
राज्य के किस जिले को कितनी वैक्सीन मिली?
1. अल्मोड़ा-6970
2. बागेश्वर-3320
3. चमोली -4880
4. चम्पावत-2610
5. देहरादून-28920
6. हरिद्वार-18050
7. नैनीताल-12010
8. पौड़ी-7670
9. पिथौरागढ़-5820
10. रुद्रप्रयाग-2580
11. टिहरी-7160
12. उधमसिंह नगर-8680
13. उत्तरकाशी-3950
जब बिल्ली ने पियानो बजाकर गिटारिस्ट के साथ की जुगलबंदी, देखें Viral Video
नन्हें हाथी ने कीचड़ में फिसलते हुए जमकर की मस्ती, देखें मजेदार VIDEO
WATCH LIVE TV