शव वाहन को फूलों से सजाया गया है और पीछे ओपन रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दौरान उनके अंतिम दर्शन कर सके जिला प्रशासन समेत खुद मुख्यमंत्री ने इस पूरे अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया हुआ है.
Trending Photos
मोहित गोमत/ बुलंदशहर: भारतीय राजनीति के पुरोधाओं में से एक स्वर्गीय कल्याण सिंह अब अपने अंतिम सफर पर हैं. आज बुलंदशहर के नरोरा के बसी घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार और अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और वीके सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने अतरौली में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी.
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा में आज गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. रविवार को लखनऊ में अंतिम दर्शन के लिए शाह नहीं पहुंच पाए थे. गृहमंत्री ने पुष्प चक्र अर्पित कर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतरौली के एनेक्सी भवन में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन करने को हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
अंतिम यात्रा में पहुंचे अमित शाह ने कल्याण सिंह के बेटे को गले लगाकर सांत्वना दी. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर स्टेडियम से होते हुई अतरौली के एनेक्सी भवन पहुंचा. जहां पर आम लोग उनके पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकेंगे. यहां उनका पार्थिव शरीर दो घंटे के लिए रखा गया है. बाबूजी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी दिखाई दी.
कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने अलीगढ़ पहुंचे के लिए जितिन प्रसाद
कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए जितिन प्रसाद अलीगढ़ पहुंचे जितिन प्रसाद ने कहा कि कल्याण सिंह जनमानस के नेता थे और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला था बचपन से ही हम लोग उन्हें देखते आ रहे हैं और उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है.
अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शव
कल्याण सिंह की अंतिम शव यात्रा अलीगढ़ के स्टेडियम से निकलकर अतरौली पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जाएगा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए करीब 2 घंटे तक उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद नरोरा घाट अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा जानकारी के मुताबिक 9:30 बजे के आसपास जतिन प्रसाद यहां पहुंचेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का अतरौली पहुंचना लगभग तय हो चुका है.
फूलों से सजाया गया है शव वाहन
उनके शव वाहन को फूलों से सजाया गया है और पीछे ओपन रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दौरान उनके अंतिम दर्शन कर सके जिला प्रशासन समेत खुद मुख्यमंत्री ने इस पूरे अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया हुआ है.
VVIP के लिए लिये बने 4 हेलीपैड
पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार को लेकर नरौरा के बांसी घाट पर तैयारियां पूरी हो गईं. यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाले वीवीआईपी के लिए चार हेलीपैड बनवाये जा रहे हैं, ताकि हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP को लैंडिंग में कोई समस्या न हो.
यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 21 अगस्त की रात 9 बजे 89 साल की उम्र में लखनऊ के SGPGIMS में आखिरी सांस ली. भाजपा परिवार में बाबू जी के नाम से मशहूर कल्याण सिंह 48 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पहले उनके लखनऊ स्थित आवास, फिर विधानमंडल और अंत में BJP कार्यालय में रखा गया था.
रविवार शाम 4:40 बजे उनका पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी लाया गया. यहां से कल्याण सिंह के शव को फूलों से सजे ट्रक में रखकर 13 किलोमीटर दूर अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. स्टेडियम में उमड़ी भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए. 'जब तक सूरज चांद रहेगा बाबू जी का नाम रहेगा' के नारे भी लगे.
इससे पहले रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में पूर्व सीएम को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री के सामने ही कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा भी रखा. कल्याण सिंह की यह आखिरी इच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनके शव को भाजपा के झंडे में लपेटा जाए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी पूर्व सीएम के आवास पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने अंतिम दर्शन के बाद कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के माता-पिता ने उनका नाम कल्याण रखा था. उन्होंने अपने माता-पिता के दिए नाम को सार्थक किया. वह जीवन भर जनकल्याण के लिए जिए. अपना जीवन भाजपा, जनसंघ और देश के लिए समर्पित कर दिया.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कल्याण सिंह एक प्रतिबद्ध निर्णयकर्ता का नाम बन चुके थे. जीवन का अधिकतम समय उन्होंने जन कल्याण के लिए लगाया. उनको जब भी जो दायित्व मिला उसे उन्होंने बखूबी निभाया. सरकार, संगठन का जो भी दायित्व मिला उसे उन्होंने पूरा किया. देश ने एक मूल्यवान शख्सियत खोया है. मैं भगवान प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके परिवार और समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
WATCH LIVE TV