इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में रोजाना 400 कॉल्स, लोगों को जागरूक करने के लिए हो रही मुनादी
Advertisement

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में रोजाना 400 कॉल्स, लोगों को जागरूक करने के लिए हो रही मुनादी

कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वो इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का लाभ उठाएं. कोविड-19 को लेकर जनपद में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम  के माध्यम से कोविड को लेकर जनता की निरंतर समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है.

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में रोजाना 400 कॉल्स, लोगों को जागरूक करने के लिए हो रही मुनादी

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वो इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का लाभ उठाएं. कोविड-19 को लेकर जनपद में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम  के माध्यम से कोविड को लेकर जनता की निरंतर समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है. रोजाना लगभग 400 कॉल्स इंटीग्रेटेड के नंबर 1800 419 2211 पर मिल रही हैं.

गौतम बुध नगर में अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यवाही की जा रही है. कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. एक पटल पर कोरोना से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण संभव हो सके, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया था. आम जनता कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज करा रहे हैं.

UP Board: शेक्सपियर की कहानी, परसाई का निंदा रस और 'संक्रमण' सिलेबस से गायब, 'कांग्रेस' भी OUT

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रोजाना अलग-अलग ब्लॉक के ग्राम पंचायतो में मुनादी के माध्यम से पूरे गांव में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

Trending news