गौतमबुद्ध नगर में 31 जुलाई तक लागू रहेगी धारा 144, नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement

गौतमबुद्ध नगर में 31 जुलाई तक लागू रहेगी धारा 144, नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में घर के बाहर 4 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जारी रहेगी. कि इसके तहत सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, सभागार, असेंबली हॉल और इस प्रकार के अन्य स्थान भी अभी बंद रखे जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्धनगर: देश भर में अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) की शुरुआत हो गई है. अनलॉक 2.0 की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई तरह की छूट मिली हैं. लेकिन गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में फिलहला लागू धारा 144 की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. जिले के अंदर और इससे लगी देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. 

क्या रहेंगी पाबंदियां?
इसके तहत गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में घर के बाहर 4 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जारी रहेगी. कि इसके तहत सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, सभागार, असेंबली हॉल और इस प्रकार के अन्य स्थान भी अभी बंद रखे जाएंगे. सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियों पर भी रोक जारी रहेगी. रात्रि कर्फ्यू भी रात 8 बज़े से सुबह 6 बज़े तक लागू रहेगा. घर से निकलने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इस दौरान अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिलेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़िए: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6709 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में सामने आए 585 नए मामले

जिले में हो चुके हैं कुल 293 कंटेनमेंट जोन 
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक फिलहाल गौतमबुद्धनगर जिले में कुल 293 कंटेनमेंट जोन हैं. जिनमें से कंटेनमेंट जोन-1 कैटेगरी में 235 है जबकि 58 कंटेनमेंट जोन-2 कैटेगरी में हैं. बुधवार तक जिले में कोरोना वायरस के 58 नए पॉजिटिव केस सामने आए. अब तक यहां 1,523 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में अभी तक कोविड-19 के कुल 2,362 मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 817 अभी एक्टिस केस हैं. वहीं कोरोना वायरस से यहां अब तक 22 लोगों की मौत हुई है.

WATCH LIVE TV

Trending news