UP Air Pollution: गोरखपुर से ढाई गुना प्रदूषण गाजियाबाद में, पूर्वांचल के इस जिले की आबोहवा सबसे साफ
UP Air Pollution: छठ पर्व का आज समापन हो रहा है. व्रती महिलाएं उगते सूर्य को जल देकर व्रत का समापन करेंगी. वायु प्रदूषण के आगे सूर्य देरी से दिखाई दिए. नोएडा-गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही भी रही. इसके चलते देर से उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
UP Air Pollution: दिवाली और छठ के बाद सर्दी के साथ धुंध की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ आदि शहर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. न केवल पश्चिमी यूपी बल्कि पूर्वांचल के भी कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. आइये देखते किस शहर में कितना वायु प्रदूषण दर्ज किया गया.
गाजियाबाद-नोएडा की हवा जहरीली
गाजियाबाद और नोएडा की हवा जहरीली हो गई है. साफ शब्दों में कहें तो यह कि इन दोनों शहरों में वायु प्रदूषण गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच है. गाजियाबाद में शुक्रवार को AQI 368 पहुंच गया. वहीं, नोएडा में भी AQI 300 पारकर 332 पहुंच गया. साथ ही मेरठ और बागपत की भी हवा खराब हो गई है. मेरठ में भी एक्यूआई तीन सौ पार कर गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं और बच्चों को बाहर निकलने से मना किया है. AQI के ये आंकड़े मानव स्वास्थ्य पर खराब असर डाल सकते हैं. अस्थमा रोगियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.
कौन सा शहर कितना प्रदूषित?
शहर AQI स्तर
गाजियाबाद 368
नोएडा 332
लखनऊ 225
मेरठ 316
आगरा 171
मुजफ्फरनगर 286
सहारनपुर 207
बुलंदशहर 298
हापुड़ 304
अलीगढ़ 193
इटावा 177
बांदा 147
गोरखपुर 118
वृंदावन 180
मुरादाबाद 127
रामपुर 130
बहराइच 133
शाहजहांपुर 98
बदायूं 98
बरेली 105
प्रयागराज 86
वाराणसी 43
कितना एक्यूआई स्तर ठीक?
जानकारी के मुताबिक, अगर किसी शहर का वायु प्रदूषण गुणवत्ता (AQI) 0 से 50 के बीच है तो उस शहर की हवा ठीक है. वहीं, अगर एक्यूआई का स्तर 51 से 100 के बीच है तो मध्यम है. इसके अलावा अगर एक्यूआई का स्तर 101 से 200 पहुंच जाए तो यह खराब है. एक्यूआई स्तर 201 से 300 पहुंचने पर यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. 301 से 400 पहुंचने पर गंभीर हो सकता है. वहीं, 401 से 500 पहुंचने पर खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें : UP AQI Today: छठ पूजा पर गोरखपुर-बनारस की आबोहवा साफ, नोएडा-गाजियाबाद में धुंध से कैसे होगा सूर्य अर्घ्य
यह भी पढ़ें : UP Weather Update: छठ पर छकाएंगे सूर्य देवता? नोएडा-लखनऊ में धुंध ने डाला डेरा, जानें यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम