Ghaziabad news: गाजियाबाद वासियों को एक ऐप से घर बैठे मिलेंगी 38 सुविधाएं.यह ऐप फरवरी में लांच होगा. अब घर बैठे कर सकेगें हर समस्या की शिकायत.लोगों को सभी सुविधा इस ऐप पर मिलेगी.
Trending Photos
Ghaziabad news: गाजियाबाद शहर के लोगों को मल्टीलेवल पार्किंग उत्तरांचल और पूर्वांचल का तोहफा अगले माह में मिलने वाला है.नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.गाजियाबाद नगर निगम की ओर से तीन परियोजनाओं का काम अंतिम चरण में है. वहीं 311 एप को अगले माह में ही लांच किया जाएगा. आपको बता दें कि अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास पूर्वांचल भवन बनाया जा रहा है. दूसरी ओर उत्तरांचल भवन का काम नंद ग्राम में चल रहा है
संग्रहालय में पूर्वांचल की संस्कृति दिखेगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री अदित्या नाथ ने भवनों के निर्माण की घोषणा की थी. इन दोनों भवनों का कार्य तेजी गति से चल रहा है. दरअसल पूर्वांचल भवन की पहली मंजिल पर चार कमरें और एक वीआईपी रूम और एक वीवीआईपी रूम बनाया जा रहा है. वहीं ग्राउंड फ्लोर की बात करें तो इस ग्राउंड में 500 लोगों की बैठने की जगह है.फिलहाल उत्तरांचल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. पूर्वांचल भवन में एक संग्रहालय भी बनाया जायेगा. इस इन दोनों भवनों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करा सकेगें इन दोनों भवनों का उद्घाटन फरवरी में होगा.गाजियाबाद नगर निगम 311 नाम से ऐप तैयार तैयार करा रहा है. इस ऐप से घर बैठे लोगों को 38 सुविधाएं दी जायेगी.
क्या है 311 ऐप
गाजियाबाद के लोगों सुविधा देने के लिए 311ऐप को लाया गया है.यह ऐप फरवरी में लांच होगा.घर बैठें ही कर पायेगें सारे काम.अब नगर निगम के किसी भी काम के लिए मुख्यालय में चक्कर नहीं लगाने पडेगें इस ऐप के लिए नगर निगम तीन महीने से काम कर रहा है. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे हाउस टैक्स जमा करा सकेगें, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकेगें अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवा सकेगें.सफाई कर्मचारी और कूडा उठाने वाली गाडी ना आने पर शिकायत दर्ज कर सकेगें. इस ऐप पर जो भी शिकायत दर्ज होगी.उसका समाधान तुरंत होगा. नगर आयुक्त ने बताया है कि इस ऐप से शहरी लोगों को काफी लाभ मिलेगा.लोगों को सभी सुविधा इस ऐप पर मिलेगी.