गोमतीनगर पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. चालान के दौरान पकड़ी गई एसयूवी गाड़ी में अतिरिक्त निरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मी लखीमपुरखीरी में मस्ती करते पकड़े गए हैं.
Trending Photos
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. चालान के दौरान पकड़ी गई एसयूवी गाड़ी में अतिरिक्त निरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मी लखीमपुरखीरी में मस्ती करते पकड़े गए हैं. थाने से गाड़ी चोरी होने की सम्भवना पर एसयूवी मालिक ने जब जीपीएस से गाड़ी ट्रैक कर इंजन लॉक किया तो खाकी की इस हैरतअंगेज करतूत का खुलासा हुआ.
दरअसल बीते दो दिन पहले गोमतीनगर इलाके में गाड़ी खरीदने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को थाने लाकर समझौता करा दिया. हालांकि एक पक्ष के युवक अखंड की एसयूवी गाड़ी को ये कहकर रोका गया कि इसका वेरिफिकेशन होना है.
वहीं दूसरे दिन थाने पहुंचे अखंड को जब परिसर में गाड़ी नहीं दिखी तो, उसे चोरी होने का शक हुआ. जिसके बाद उसने जीपीएस से ट्रैक किया तो गाड़ी की लोकेशन लखीमपुर में मिली. इसके बाद उसने इंजन लॉक कर दिया.
युवक के एक्शन लेने के बाद ही गाड़ी में सैरसपाटा भर रहे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और वो फोनपर इंजन अनलॉक करने की फरियाद अखंड से लगाते रहे. इस बीच कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को मामले की जानकारी हुई तो, उन्होंने फौरन थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर मामले के जांच के आदेश दे दिए.