Gonda Train Accident: गोंडा रेल हादसे में अपनों को खोज रहे हैं तो तुरंत मिलाएं ये हेल्‍पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2341858

Gonda Train Accident: गोंडा रेल हादसे में अपनों को खोज रहे हैं तो तुरंत मिलाएं ये हेल्‍पलाइन नंबर

Gonda Train Accident Helpline Number :  गोंडा ट्रेन हादसे में चार यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं, कई अन्‍य घायल हो गए हैं. रेलवे ने हादसे के बाद हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. 

Gonda Train Accident

Train Accident in Gonda: गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. चंड़ीगढ़ एक्‍सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में चार यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं, कई अन्‍य घायल हो गए हैं. रेलवे ने हादसे के बाद हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. अगर आपभी अपने परिजनों को ढू़ंढ रहे हैं तो हादसे से जुड़ी जानकारी ले सकता है. 

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर
उत्‍तर प्रदेश 

लखनऊ जंक्‍शन- 957409292
गोंडा जंक्‍शन – 8957400965
कामर्शियल कंट्रोल : 9957555984
सीवान -   9026624251
छपरा -    8303979217
देवरिया सदर- 8303098950

 

हादसे के बाद दो ट्रेनें कैंसिल

गोंडा में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने दो ट्रेनें कैंसिल कर दी है. इसके अलावा 11 डायवर्ट कर दी गई है. सीएम योगी ने गोंडा में सभी अस्‍पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया 
12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस, 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस,  15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस और गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है. बताया गया कि गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में LHB कोचेज लगे हुए थे, इसलिये हादसे के बाद वे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े बल्कि पलट गए.
 
RAILWAY HELPLINE NUMBER 
LJN (LUCKNOW) - 8957409292
GD (GONDA)- 8957400965
SV (SIVAN)-9026624251
DEOS (DEORIA)-8303098950
CPR (CHAPRA)-8303979217 
BSB (VARANASI CANT)-9794843966 
COMMERCIAL CONTROL TINSUKIA 9957555984
FKG (FURKATING)-9957555966
MXN (MARIANI)-6001882410
SLGR (SIMALGURI)-8789543798
NTSK (NEW TINSUKIA)-9957555959
DBRG(DIBRUGARH)-995755560
RNY (RANGIA) COMMERCIAL CONTROL-9957554968
RNY (RANGIA)-9957554962,9854419064
NBQ (NEW BONGAI GAON)-7099691701,8638040137
APDG (ALIPUR DWAR )-9002052957
03564-253498, 03564-270870,03564-270871
GHY (GUWAHATI) 03612731621/22/23
LUMG (LAMDING)-03674-263120/126
KYQ ( KAMAKHYA) -0361-2670086
COMMERCIAL CONTROL LMG (LUMDING)-9957553915
COMMERCIAL CONTROL GUWAHATI (GHY)-9957553299
KIR (KATIHAR) 6287801805
KNE (KISHAN GANJ) -7542028020
NJP (NEW JALPAI GURI) -8287801758
COMMERCIAL CONTROL KIR (KATIHAR)-
9771441956/9002041952. CDG (CHANDIGARH) -01722639785
UMB (AMBALA)-0171-2610653
 
 

यह भी पढ़ें Gonda train accident: गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत

यह भी पढ़ें गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़ एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से नीचे उतर गई

यह भी पढ़ें Gonda Train Accident Live Updates: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, चंडीगढ़ एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत

 

 

 

Trending news