गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में तोंद वाले पुलिसकर्मी अब ADG की नजर में आ गए हैं. इनमें से 100 पुलिस कर्मियों की अब सिर्फ सुबह और शाम के समय ड्यूटी लगेगी. पुलिसवालों के साथ हुई बैठक में ADG अखिल कुमार ने यह फैसला लिया है. इसके बाद अखिल कुमार इन पुलिसकर्मियों के साथ निकले और गश्त के लिए करीब 8 किलोमीटर तक पैदल चले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जेल की चारदीवारी में बंद होने के बावजूद Azam Khan बेचेंगे हथियार, जानें क्या है मामला


पहले चरण के लिए चुने गए 100 पुलिसकर्मी
दरअसल, 5 दिन पहले शहर में तोंदधारी पुलिस कर्मियों की संख्या को देखते हुए एडीजी ने उनसे मुलाकात की और इसका कारण पूछा. उस समय उन्हें पता चला कि अनियमित ड्यूटी और खाने के अस्त-व्यस्त समय की वजह से उनका शरीर भारी हो रहा है. इसके बाद एडीजी ने एक बैठक बुलाई और चर्चा कर 100 पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया, जो केवल सुबह और शाम की ही ड्यूटी करेंगे. बताया जा रहा है कि इनमें से 10 पुलिसवाले ऐसे भी हैं, जिनका वजन 100 किलो से ऊपर चला गया है.


ये भी पढ़ें: भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र आपकी सेहत का भी रखता है ख्याल, जानें इससे होने वाले अनेक फायदे


मीटिंग में डॉक्टर भी हुए शामिल
इस मीटिंग में डॉक्टर, सीओ और एसपी शामिल हुए. डॉक्टर ने उन्हें फिट होने के लिए कई उपाय बताए. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि तोंद वाले पुलिसकर्मी सुबह 4-5 घंटे ड्यूटी करने के बाद दिन में फ्री हो जाएंगे. फिर शाम में 4-5 घंटे ड्यूटी करेंगे. निर्णय ये भी लिया गया कि शाम के समय ये पुलिसकर्मी गश्त पर निकलेंगे और 8 किलोमीटर पैदल चलेंगे. इससे उनकी कसरत भी होगी. बाकी के समय में ये आराम करेंगे और खाना भी समय से खाएंगे.


ये भी पढ़ें: संभल पुलिस ने नेहा नाज को दूसरी 'आयशा' बनने से बचाया, आधी रात को 7 के खिलाफ दर्ज किया केस​


 ये भी पढ़ें: गैंगरेप पीड़िता के सामने हुई थी पिता की मौत, परिजनों ने दारोगा के खिलाफ दर्ज कराया केस


स्वस्थ होकर सही तरीके से कर पाएंगे शहर की सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीजी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि वे हेल्दी होकर शहर की बेहतर सेवा कर पाएंगे. एसपी लाइन डॉ. एमपी सिंह और सीओ लाइन राहुल भाटी को इसके लिए नोडल अधिकारी चुना गया है. एडीजी को उम्मीद है कि यह प्रयोग सफल होगा. पहले चरण की सफलता के बाद और भी पुलिसकर्मी सामने आएंगे और रोजाना 8 किलोमीटर की गश्त कर फिट होंगे.


WATCH LIVE TV