नेहा ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसका 2 बार अबॉर्शन कराया गया. साथ ही, पति और जेठ पर दहेज उत्पीड़न और मार-पीट का भी आरोप है...
Trending Photos
संभल: आपको याद होगा कुछ समय पहले गुजरात की आयशा ने साबरमती से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने बताया था कि वह अपने पति और ससुराल वालों से परेशान है और सुसाइड कर रही है. वीडियो शेयर करने के बाद उसने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के संभल से भी सामने आ रहा है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि, नेहा नाज उर्फ निशी नाम की इस महिला के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद संभल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उसे एक गलत कदम उठाने से रोक लिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो लड़की ने की फंसाने की प्लानिंग, अपनी ही बहन की कर दी हत्या
पति और जेठ को बताया था आत्महत्या का जिम्मेदार
पीड़िता नेहा नाज ने वीडियो में कहा था कि अगर वह आत्महत्या करती है तो उसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे. क्योंकि उन्होंने ही उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है. नेहा ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डीजीपी, एडीजी और संभल पुलिस को टैग कर आरोपी पति समेत ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उसने कहा है कि अगर उसे कुछ होता है तो दोषी उसका पति शाहनवाज अख्तर और जेठ वसीम अख्तर होंगे.
ये भी पढ़ें: इस ऐप से सड़क हादसों में कमी लाएगी योगी सरकार, जानिए कैसे करेगा काम और क्या है खासियत
2 बार कराया पीड़िता का अबॉर्शन
नेहा ने वीडियो में बताया है कि वह चंदौसी की रहने वाली है. 6 साल पहले उसकी शादी शाहनवाज अख्तर से हुई थी. शादी के 1 साल बाद नेहा को एक बेटी हुई, लेकिन पति और घरवाले इससे खुश नहीं थे. उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें बेटा चाहिए. इसके बाद ससुराल वालों ने 2 बार उसका अबॉर्शन कराया. इतना ही नहीं, वह उसे मारते-पीटते भी थे. पीड़िता ने बताया कि वह 15 महीने से अपने मायके में रह रही है, लेकिन पति को उससे कोई मतलब नहीं है.
ये भी देखें: Video: UP के हर शहर में महाशिवरात्रि की धूम, 'हर-हर महादेव' की गूंज
पीड़िता के पिता के सामने रखी थी 10 लाख की मांग
नेहा ने पति शाहनवाज पर यह आरोप भी लगाया है कि उसने मायके से 10 लाख रुपये लाने के लिए कहा था. यह मांग उसके पिता पूरी नहीं कर सकते थे. चिंता में 9 महीने पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अब उसकी मां ही उसे और बहन को संभाल रही हैं. नेहा ने सीएम योगी से अपील की है कि उसकी मदद करें. क्योंकि मां के पास भी आय का कोई साधन नहीं है, तो वह बेटियों को कैसे पालेंगी? पीड़िता ने कहा है कि वह बहुत परेशान हो चुकी है अब और नहीं झेल सकती.
ये भी पढ़ें: आगरा: ट्रक और कार के बीच भयंकर टक्कर, 9 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
आधी रात में पुलिस ने लिखी रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आधी रात को पीड़िता को कोतवाली बुलाकर आरोपी पति समेत ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है.
ये भी पढ़ें: केवल 5 लौंग से हो सकते हैं कई फायदे, पुरुषों के लिए तो कमाल की चीज है, जानें कैसे
संभल पुलिस ने किया केस दर्ज
संभल पुलिस ने जानकारी दी है कि 10 मार्च 2021 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला द्वारा अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए गए. उक्त वीडियो के आधार पर थाना चंदवाजी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला की तहरीर दहेज अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
WATCH LIVE TV