Maharajganj News: महराजगंज के कड़जा गांव की सुमित्रा यादव को रविवार को आठवीं बार सांप ने काट लिया. महिला के पति विदेश में रहते हैं और वह घर में काम कर रही थीं, जब यह घटना घटी. यह रहस्यमयी घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इसे लेकर हैरान हैं.
Trending Photos
महराजगंज/अमित त्रिपाठी: महराजगंज जिले के निचलौल कोतवाली क्षेत्र के कड़जा गांव के टोला पीपरपाती में रविवार को एक रहस्यमयी घटना सामने आई. यहां एक महिला को आठवीं बार सांप ने काट लिया, और यह घटना अब तक का सबसे हैरान करने वाला मामला बन गई है. सुमित्रा यादव नामक महिला को एक बार फिर से सांप ने दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया. लेकिन यह कोई पहली बार नहीं था, इससे पहले भी सुमित्रा यादव को सात बार इसी तरह से सांप ने काटा था, और यह सिलसिला वर्ष 2021 से लगातार जारी है.
भूरे रंग का था सांप
कड़जा गांव की 35 वर्षीय सुमित्रा यादव की ज़िंदगी इस अनहोनी से बार-बार चौंकाने वाली घटनाओं से भरी हुई है. उनका पति, गोविंद यादव, विदेश में काम करते हैं, और सुमित्रा घर में अकेली रहकर रोज़मर्रा के काम करती हैं. अचानक, एक भूरे रंग का सांप उनके घर के भीतर घुस आया और उनका अंगूठा काट लिया. इससे पहले भी, उन्हे इसी भूरे रंग के सांप ने सात बार काटा था.
पहले भी काट चुका है...
"यह पहली बार नहीं है, इस से पहले भी मुझे यह सांप कई बार काट चुका है," सुमित्रा ने बताया. हर बार सांप के काटने के बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया जाता है, जहां उनका इलाज चलता है. लेकिन एक ही महिला को बार-बार सांप द्वारा काटे जाने का मामला लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है.
गांव में दहशत का माहौल
सुमित्रा के इलाज के दौरान, स्वास्थ्यकर्मियों को यह भी महसूस हुआ कि उनकी स्थिति में अब काफी सुधार हो चुका है, और वह ठीक हो रही हैं. हालांकि, बार-बार इस तरह की घटनाओं ने गांव में एक तरह का डर और जिज्ञासा पैदा कर दी है. लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा रहस्य छिपा हो सकता है, और इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी चल रही हैं.
लोगों के बीच बना चर्चा का विषय
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि यह मामला बिल्कुल सच है और वे भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. कुछ लोग इसे एक अद्भुत संयोग मान रहे हैं, तो कुछ इसे किसी प्रकार के अदृश्य खतरे का हिस्सा मान रहे हैं. सुमित्रा यादव की इस रहस्यमयी सर्पदंश की कहानी अब तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है. आखिरकार, क्यों बार-बार एक ही महिला को सांप काटने की घटनाएं घटित हो रही हैं, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है.
यह भी पढ़ें : Maharajganj News: यूपी में गजब खेला! बिना TET पास बन गए प्राइमरी टीचर, 12 को BSA ने किया बर्खास्त
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में कैसे करें कल्पवास, क्या सावधानी बरतें, कुंभ मेला प्रशासन ने जारी की अहम गाडइलाइन
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Maharajganj Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!