Trending Photos
नैनीताल: कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन पहले ही किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस बीच नैनीताल में मौसम भी अन्नदाताओं पर आफत बनकर टूट रहा है. धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में एक बार फिर से हुई भारी ओलावृष्टि से फलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है.
टफरीना बीमारी से फसल बर्बाद
आपको बता दें कि पिछले दिनों टफरिना बीमारी ने काश्तकारों की मुश्किलें बढ़ा दी थी. कई गांव में टफरीना बीमारी ने आडू के पौधों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद काश्तकारों ने मटर और आलू बोए थे. लेकिन मंगलवार अचानक हुई ओलावृष्टि से रही सही फसल भी बर्बाद हो गई.
नुकसान का होगा आंकलन
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से नुकसान की खबरें आ रही हैं वहां सचल मोबाइल यूनिट को भेज दिया गया है ताकि नुकसान का वास्तविक आकलन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में नहीं हुआ कार्ड ऑनलाइन, सैकड़ों गांव के लोग हैं दाने-दाने को मोहताज
गौरतलब है कि नैनीताल जिले में 13 मार्च को भी भारी ओलावृष्टि हुई थी. जिससे फलों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा था. किसानों को हुए इस नुकसान के आंकलन के लिए उद्यान विभाग ने सर्वे का कार्य शुरू किया था. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से इसे रोक दिया गया. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
WATCH LIVE TV: