CAA को लेकर भावुक हुआ पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand642840

CAA को लेकर भावुक हुआ पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था, कही ये बड़ी बात

CAA के बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी हिंदू भावुक हो गए. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जो सीएए कानून लाया है उससे बेहतर कानून कोई और हो ही नहीं सकता. 

CAA को लेकर भावुक हुआ पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था, कही ये बड़ी बात

हरिद्वार: पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले हिन्दुओं के लिए हरिद्वार (Haridwar) विशेष महत्व रखता है. हर वर्ष पाकिस्तानी हिन्दुओें के कई जत्थे यहां पहुंचकर शदाणी दरबार (Shadani Darbar) में अपनी अरदास पूरी कर मत्था टेकते हैं. इस बार भी दो सौ से ज्यादा पाकिस्तानी हिंदू यहां पहुंचे हैं. हरिद्वार पहुंचते ही इनके चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने कहा कि भारत जैसी आजादी कहीं और नहीं है. 

CAA के बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी हिंदू भावुक हो गए. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जो सीएए कानून लाया है उससे बेहतर कानून कोई और हो ही नहीं सकता. पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को इस बात की खुशी है कि अब वे भी यहां की नागरिकता पा सकेंगे. 

वहीं शदाणी दरबार के नौवें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल ने बताया कि पाकिस्तान से हरिद्वार की यात्रा पर 225 यात्री आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की बड़ी कृपा है कि वह पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को विशेष अनुमति देती है. ताकी वो रायपुर में अपने गुरु दरबार और हरिद्वार में गंगा दर्शन-पूजन और स्नान के लिए आ सकें.

उन्होंने बताया कि शदाणी दरबार मंदिर से शांतिकुंज (गायत्री तीर्थ) तक विश्व शांति के लिए एक कलश यात्रा निकाली जा रही है. जिसमें पाकिस्तान से आए हिंदू भी शामिल हैं. यह आपसी एकता का संदेश देने वाली एक धार्मिक यात्रा है. 

लाइव टीवी देखें

Trending news