Haldwani Riots: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पथराव और आगजनी की घटना के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से हल्द्वानी और काठगोदाम की रेलवे सेवा को अगले आदेशों तक रोक दिया है.
Trending Photos
Haldwani Riots: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पथराव और आगजनी की घटना के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है. हल्द्वानी और काठगोदाम की पूरी रेलवे लाइन बनभूलपुरा क्षेत्र के बगल से होकर निकलती है. ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से हल्द्वानी और काठगोदाम की रेलवे सेवा को अगले आदेशों तक रोक दिया है. हल्द्वानी काठगोदाम से रेल से जाने वाली यात्रियों को लाल कुआं से ट्रेन पकड़नी होगी. वहीं हल्द्वानी और काठगोदाम आने वाले लोगों को भी लाल कुआं में ही उतरना होगा. लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं.
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार दोपहर अवैध मदरसों को तोड़ने गई प्रशासन की टीम पर पथराव के बाद हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़क उठी थी. भीड़ ने कई वाहनों और थाने को आग लगा दी. इसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं.
डीजीपी अभिनव कुमार ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि हिंसा सुनियोजित थी. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित करके उन पर रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है. हल्द्वानी में गुरुवार को भड़ी हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.