हरियाणा-यूपी के बीच बस सेवा शुरू करने को तैयार खट्टर सरकार, योगी सरकार से मांगी सहमति
Advertisement

हरियाणा-यूपी के बीच बस सेवा शुरू करने को तैयार खट्टर सरकार, योगी सरकार से मांगी सहमति

केंद्र की अनुमति मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा को भी बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यूपी सरकार से सहमति मांगी है. 

हरियाणा-यूपी के बीच बस सेवा शुरू करने को तैयार खट्टर सरकार, योगी सरकार से मांगी सहमति

चंडीगढ़: लॉकडाउन 4.0 के लिए केन्द्र सरकार की तरफ जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक राज्यों की सहमति से बसें चलाने की अनुमति दी गई है. हालांकि हरियाणा सरकार ने गाइडलाइन जारी होने से पहले ही 15 मई से राज्य के 7 जिलों में बस सर्विस शुरू कर दी थी, लेकिन अब केंद्र की अनुमति मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा को भी बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यूपी सरकार से सहमति मांगी है. 

हरियाणा ने पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान को इस बारे में लिखा है. इन राज्यों की सहमति मिल गई तो जल्दी ही हरियाणा से इन राज्यों के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो सकती है.

प्रवासियों के लिए बस को लेकर BJP-कांग्रेस में बढ़ी तकरार, कांग्रेस की सफाई पर UP के डिप्टी सीएम ने कही ये बात

हरियाणा में बस सेवाओं को सभी मार्गों पर नहीं बल्कि कुछ मार्गों पर शुरू किया गया था. बस टिकट केवल ऑनलाइन www.hartrans.gov.in पर उपलब्ध हैं और सिर्फ कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को ही बस स्टैंड तक आने की अनुमति दी गई थी, बसों को कंस्ट्रक्शन ज़ोन में नहीं चलाया जा रहा है, केवल यात्रियों को बाईपास पर छोड़ा जा सकता है.

Trending news