हाथरस कांड: आरोपी की कंपनी के मैनेजर का दावा, ''वारदात के दिन रामू गांव में नहीं था मौजूद''
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand758663

हाथरस कांड: आरोपी की कंपनी के मैनेजर का दावा, ''वारदात के दिन रामू गांव में नहीं था मौजूद''

कंपनी के मैनेजर ने दावा किया है कि रामू 14 सितंबर को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 8 बजे से पहले फैक्ट्री में पहुंच गया था. शिफ्ट मैनेजर मधुसूदन बाकी मजदूरों के सामने रजिस्ट्रर दिखाते हुए अपनी बात‌ यानी रामू की 14 और 15 सितंबर में कंपनी में मौजूदगी के गवाह पेश करते हैं.

हाथरस केस का एक आरोपी रामू जिस बर्फ कंपनी में काम करता है, उसके मालिक का दावा है कि घटना वाले दिन वह गांव में मौजूद नहीं था.

विनोद लांबा/हाथरस: 14 सितंबर को हाथरस में हुई घटना में नया मोड़ सामने आया है. हाथरस की वारदात के आरोपियों में शामिल रामू की कंपनी के मैनेजर ने दावा किया है कि घटना के दिन रामू गांव में मौजूद ही नहीं था. बर्फ कंपनी के मैनेजर ने दावा किया है कि रामू 14 सितंबर को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 8 बजे से पहले फैक्ट्री में पहुंच गया था. शिफ्ट मैनेजर मधुसूदन बाकी मजदूरों के सामने रजिस्ट्रर दिखाते हुए अपनी बात‌ यानी रामू की 14 और 15 सितंबर में कंपनी में मौजूदगी के गवाह पेश करते हैं. वो फैक्ट्री के इंटरनल व्हाट्सएप ग्रुप में रामू की उस दिन की फोटो भी दिखाते हैं.

हाथरस कांड पर CM योगी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दोषियों का नाश सुनिश्चित, यह संकल्प और वचन है

रामकुमार उर्फ रामू मुख्य आरोपी संदीप का चाचा लगता है. रामू के पिता का दाावा है कि बेटा किसी भी रेप या गैंगरेप में की वारदात में शामिल नहीं था. एक ही परिवार के होने की वजह से उसे फंसाया जा रहा है. राकेश हाथरस गैंग पीड़िता को बेटी बताते हुए कहते हैं कि अगर उनका बेटा गैंगरेप में दोषी है, तो उस पर मुकदमा चलाने की भी जरूरत नहीं है  सीधे गोली मार दी जाए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि और वो पिता होने के नाते अगर रामू क बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में गैंगरेप जैसा मामला साबित होता है तो उन्हें भी मार दिया जाए.

हाथरस कांड: आरोपियों के पक्ष में इकट्ठी भीड़ की मांग- पीड़िता के परिवार का हो नार्को टेस्ट, CBI करे जांच

राकेश कुमार का आरोप है कि लगातार बढ़ते दबाव में पुलिस ने उनके बेटे को हिरासत में लिया था और बाद में छोड़ दिया. गैंगरेप की धारा लगने के बाद फिर दोबारा पकड़ लिया गया. रामकुमार की कंपनी और उनके पिता का दावा कितना सच्चा और कितना झूठा है यह निश्चित तौर पर एसआईटी जांच में सामने आएगा, लेकिन ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड अपनी पड़ताल में हाथरस के गंभीर अपराध के  चार आरोपियों में से एक की 14 सितंबर की कहानी आपके सामने रखने की कोशिश कर रहा है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news