हाथरस पीड़िता के​ लिए BJP नेता के विवादित बोल, कहा- ''क्या करने गई बाजरे के खेत में''
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand759624

हाथरस पीड़िता के​ लिए BJP नेता के विवादित बोल, कहा- ''क्या करने गई बाजरे के खेत में''

भाजपा नेता रंजीत श्रीवास्तव ने बयान दिया, "मैं योगी जी से कहना चाहूंगा कि किस बात के 25 लाख रुपये दिए जा रहे? यह जनता की कमाई है. किस बात के लिए मकान और तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं."

भाजपा नेता और नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव.

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के भाजपा नेता और नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव विवादित बयान देकर अक्सर सुर्खियां बटोरने में लगे रहते हैं. अब उन्होंने हाथरस घटना को लेकर न सिर्फ पीड़िता पर विवादित बयान दिया है बल्कि लड़कियों के चरित्र पर भी सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि लड़कियां आखिर क्यों घास काटने गन्ने, बाजरे,अरहर और मक्के के खेत में जाती हैं. उनका कहना है कि ऐसी लड़कियों के मामले में उनकी सरकार से अपील है कि फाइल बन्द कर उन्हें मुआवजा न दे. 

रंजीत श्रीवास्तव का कहना है, "मैं चुप इसलिए हूं कि आज मेरी सरकार है और मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं उस भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूँ जिसमें चरित्र और नैतिकता का मापदंड सबसे ऊंचा है. इसलिए मैंने खामोशी बेहतर समझी. लेकिन अगर इसका उत्तर नही दूंगा तो मैं समझता हूं मैं अपने साथ ही नहीं, पूरे समाज से साथ अन्याय करूंगा." 

हाथरस कांड: CBI जांच की सिफारिश के बीच फिर पीड़िता के गांव पहुंची SIT, पिता का बयान दर्ज

लड़की का खेत में जाना जरूरी नहीं था
भाजपा नेता ने कहा, "मैं बड़े दु:ख के साथ कहना चाहूंगा कि जिस तरह से घटनाक्रम हुआ और एक कांग्रेस नेता के आने के बाद से बयान बदले गए. यह एक सोची समझी साजिश है. लेकिन मैं इसपर न जा कर मूल बात पर आना चाहूंगा कि पूरा देश और हर जांच एजेंसी इस बात पर गौर करे कि आज जब बाजरे की फसल कटाई हो गई है. खेत सूखा है तो बाजरे के खेत में ऐसी कौन सी घास थी जिसको काटने यह लड़की मां-भाई को छोड़कर चली गई. कौन सी घास थी ये बहुत बड़ा सवाल है. गांव-देहात के अंदर इन लड़कियों को जब अकेले में घास काटनी होती है तो इनको गन्ने का खेत, मक्के का खेत, अरहर और बाजरे का खेत मिलता है."

'लड़के के ऊपर हत्या का मुकदमा हो लेकिन और कुछ नहीं'
उनका कहना है,"मैं नहीं कह रहा हूं कि संदीप नाम के लड़के को क्लीन चिट देनी चाहिए. क्योंकि जो सूचनाएं और वीडियो आ रहे हैं उसके साथ तो इसका अफेयर 3 साल से था. हो सकता है मारपीट की घटना हुई हो. हो सकता है गले की हड्डी टूटी हो, जुबान दांतो तले दबकर कट गई हो. लड़के पर हत्या का मुकदमा लगना चाहिए उसको मारपीट करने की सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इसके अतिरिक्त और रेप का आरोप नहीं लगना चाहिए. मैं योगी जी से कहना चाहूंगा कि किस बात के 25 लाख रुपये दिए जा रहे? यह जनता की कमाई है. किस बात के लिए मकान और तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं."

WATCH LIVE TV

Trending news