जिस हीर खान ने की हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, वो पाकिस्तान से होती थी ऑपरेट !
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand736569

जिस हीर खान ने की हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, वो पाकिस्तान से होती थी ऑपरेट !

पुलिस को शुरुआती जांच में हीर खान के पाकिस्तान से ऑपरेट होने के सबूत मिले हैं. देश में असहिष्णुता फैलाने की कोशिश में लगी हीर खान पाकिस्तान के कुछ लोगों से व्हाट्सऐप के जरिये संपर्क में थी. अब पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुटी है. 

प्रयागराज में गिरफ्तार हुई थी हीर खान

प्रयागराज: हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली यूट्यूबर हीर खान का अब पाकिस्तान से भी कनेक्शन सामने आया है. प्रयागराज पुलिस ने उसके यूट्यूब चैनल पर भड़काऊ कंटेंट देखने के बाद खुद ही इस मामले का संज्ञान लिया था और उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस को शुरुआती जांच में हीर खान के पाकिस्तान से ऑपरेट होने के सबूत मिले हैं. देश में असहिष्णुता फैलाने की कोशिश में लगी हीर खान पाकिस्तान के कुछ लोगों से व्हाट्सऐप के जरिये संपर्क में थी. अब पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुटी है. 

  1. पाकिस्तान और दुबई से है हीर खान का कनेक्शन 
  2. यूट्यूबर हीर खान की कस्टडी रिमांड मांगेगी पुलिस 
  3. पुलिस को विदेशी फंडिंग का भी संदेह 

पाकिस्तान के अलावा दुबई से भी जुड़े हैं तार 
प्रयागराज पुलिस को हीर खान के केस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यूट्यूबर हीर पाकिस्तान और दुबई समेत कई और देशों के लोगों के साथ व्हाट्सऐप के जरिये बातचीत करती रहती थी. प्रयागराज पुलिस की मानें तो हीर खान बातचीत के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी. विदेशों के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी लोगों से बराबर फोन कॉल्स और सोशल मीडिया के जरिये हीर संपर्क में रहती थी. 

मामले के पीछे विदेशी फंडिंग तो नहीं?

प्रथम दृष्टया पुलिस ये मानकर चल रही है कि जिन लोगों से हीर खान सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए बातचीत करती थी, यही लोग उसके उसे हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी के लिए उकसाते थे. हीर खान का घंटों सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए दूसरे देशों के लोगों से बातचीत करने का आखिर मकसद क्या था? कहीं इसके पीछे किसी संगठन या विदेशी फंडिंग का मामला तो नही है? फिलहाल प्रयागराज पुलिस की जांच इन सभी पहलुओं पर चल रही है. 

बाहुबली नेता अतीक अहमद के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 60 करोड़ की 7 संपत्तियां कुर्क  

हीर खान की कस्टडी रिमांड मांगेगी पुलिस 
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नुरुल्लाह रोड से यूट्यूबर हीर खान को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके भड़काऊ वीडियो का स्वत: संज्ञान लेने के बाद उसे पकड़ा था. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की और पूछताछ कर रही है. एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा है कि जल्द ही पुलिस हीर खान से पूछताछ के लिए कोर्ट से उसका कस्टडी रिमांड मांगेगी और जरूरत पड़ी तो इस पूरे मामले की जांच के लिए एटीएस समेत अन्य एजेंसियों को भी लगाया जाएगा.

कौन है हीर खान?
सना उर्फ हीर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नुरुल्लाह रोड की निवासी है. ये यूट्यूब पर एक चैनल चलाती है. हीर खान के यूट्यूब चैनल पर हिंदू देवी देवताओं को लेकर बेहद अभद्र और अश्लील टिप्पणियां होती हैं. हीर खान का पहले भी एक यूट्यूब चैनल था, फिर बाद में उसने नाम बदलकर एक और चैनल लॉन्च किया. कई सालों से वो भड़काऊ वीडियो और ऑडियो पोस्ट करती रही है. हाल ही राम मंदिर भूमिपूजन पर उसने अपने चैनल पर बेहद अशोभनीय वीडियो डाला था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news