Mahakumbh 2025 Live Updates: तीनों अनी अखाड़ों का 8 जनवरी को होगा महाकुंभ छावनी में होगा प्रवेश, 5 जनवरी की तारीख टाली गई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586885

Mahakumbh 2025 Live Updates: तीनों अनी अखाड़ों का 8 जनवरी को होगा महाकुंभ छावनी में होगा प्रवेश, 5 जनवरी की तारीख टाली गई

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में सर्द हवाओं के साथ-साथ कोहरे का डबल अटैक दिखाई पड़ा है. कुंभ क्षेत्र में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है.  21 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी. बैठक संगम क्षेत्र के मेला प्राधिकरण सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी लगाएगी. महाकुंभ की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी ने डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रयागराज भेजा. 

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक का दिन तय हो गया है. 21 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी. बैठक संगम क्षेत्र के मेला प्राधिकरण सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी इसके बाद मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी लगाएगी. महाकुंभ 2025 की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी ने डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रयागराज भेजा. डीजीपी महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा तैनाती की जांच करेंगे और इंटेलिजेंस इनपुट्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करेंगे. मेला क्षेत्र में पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं का आकलन करेंगे, गृह विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे. हालिया धमकियों और संवेदनशील इनपुट्स को देखते हुए सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं,

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

04 January 2025
21:29 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अनी अखाड़ों का प्रवेश टला
महाकुंभ में 5 जनवरी यानी रविवार को तीनों अनी अखाड़ों का प्रवेश टाल दिया गया है. अब तीनों अनी अखाड़े पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा, पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और पंच निर्वाणी अनी अखाड़े का प्रवेश महाकुंभ छावनी में 8 जनवरी को होगा.

19:06 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में गूंजी तीसरी किलकारी
महाकुंभ नगर में स्थापित केंद्रीय अस्पताल परिसर में एक और बच्चे का जन्म हुआ है. महाकुम्भ में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात दंपति के घर किलकारी गूंजी है. जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुम्भ से लगातार अच्छी खबरें प्राप्त हो रही हैं. परेड ग्राउंड में स्थापित केंद्रीय अस्पताल में पूजा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. 

 

16:57 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्‍पाइट जेट देगा इन शहरों में विमान सेवा शुरू 

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में स्पाइस जेट, जयपुर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगा. वहीं, अकासा एयर, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगा. 

16:49 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में इंडिगो इन प्रमुख शहरों में शुरू करेगी उडान सेवा 

प्रयागराज : महाकुंभ के दौरान इंडिगाे कई प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगी. इसमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद शामिल हैं. 

 

16:34 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध 

प्रयागराज : महाकुंभ में प्रयागराज से 55 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा की सुविधा उपलब्‍ध होगी. एलाइंस एयर विमान की सुविधा दिल्ली, जयपुर, इंदौर, बिलासपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता के लिए होगी. 

 

16:19 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए उड़ान सेवा 

प्रयागराज : महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी से इंदौर के लिए प्रयागराज से उड़ान सेवा शुरू होगी. हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी. 

16:02 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: जयपुर से प्रयागराज तक उड़ान सेवा 

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. इससे पहले 10 जनवरी से जयपुर से प्रयागरात तक उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. हर शुक्रवार जयपुर से शाम 5:00 बजे उड़ान भरकर 6:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं, रविवार को शाम 6:45 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 8:35 बजे जयपुर पहुंचेगी. 

 

15:49 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: चार प्रमुख विमानन कंपनियां महाकुंभ में देंगी सेवाएं 

प्रयागराज : महाकुंभ में प्रयागराज एयरपोर्ट से अकासा एयर, इंडिगो, स्पाइस जेट और एलाइंस एयर जैसी चार प्रमुख विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. 

15:40 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: हेलीकॉप्‍टर से महाकुंभ का दर्शन कर सकेंगे

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्‍टर दर्शन सेवा शुरू की गई है. श्रद्धालु हेलीकॉप्‍टर से महाकुंभ 2025 का हवाई दर्शन कर सकेंगे.  

15:37 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज से 55 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू 

प्रयागराज : महाकुम्भ के दौरान हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस भव्य आयोजन के दौरान पहली बार प्रयागराज एयरपोर्ट देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवाई यातायात का बड़ा केंद्र बनेगा. एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण कार्यों के साथ, देशभर के प्रमुख शहरों से सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा रही हैं. अब तक 55 विमानों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. 

 

15:34 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में हर तरफ चाक चौबंद व्‍यवस्‍था 

प्रयागराज: प्रयागराज पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हर तरफ चाक चौबंद व्‍यवस्‍था की गई है. मेला में तैनात अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. 

15:32 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में चप्‍पे-चप्‍पे पर पहरा 

प्रयागराज : महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर चप्‍पे-चप्‍पे पर पहरा रहेगा. प्रयागराज में आर्मी और एनएसजी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. महिला एनएसजी कमांडो भी ऊंची इमारतों से हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगी. 

15:26 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: डीजीपी ने महाकुंभ की सुरक्षा का जायजा लिया 

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 की सुरक्षा का जायजा लेने डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचे हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा को लेकर तैयारियों को परखा है.  

14:24 PM

Mahakumbh Live Updates:  महाकुंभ को लेकर DGP प्रशांत कुमार ने क्या कहा? 

प्रयागराज के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि सभी इंतजाम पुख्ता किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और वे शांति से स्नान कर सकेंगे. 

14:10 PM

Mahakumbh Updates: महाकुंभ निरंजनी अखाड़े की पेशवाई आज, 

4 जनवरी 2025 को महाकुंभ के तहत निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकली. एक हजार साधु-संत हाथी, घोड़े, ऊंट और रथ पर सवार होकर बाघंबरी मठ से पूजा के बाद मेला क्षेत्र की ओर रवाना हुए, सनातन ध्वज फहराते हुए.

13:48 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ शाही स्नान की तिथियां और शुभ मुहूर्त 

महाकुंभ 2025 के शाही स्नान की तिथि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर होगी. स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:03 बजे से शुरू होकर 14 जनवरी को रात 3:56 बजे तक रहेगा. इस दिन विशेष स्नान से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है.

13:24 PM

Mahakumbh Live Updates:  महाकुंभ को लेकर महाअलर्ट, प्रयागराज की सभी सीमाएं सील 

महाकुंभ में महाअलर्ट के तहत प्रयागराज की सभी सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर निगरानी, नो फ्लाई जोन घोषित
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सभी सीमाएं सील की गईं. शहर के हर हिस्से पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर, साथ ही हवाई यातायात पर रोक लगाते हुए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया.

12:41 PM

Mahakumbh Live Updates: प्रयागराज की ऊंची इमारतों पर तैनात हुए सेना के जवान, सुरक्षा कड़ी

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेना ने सभी ऊंची इमारतों पर पोजीशन ले ली है. जवान बॉर्डर पर उपयोग होने वाली अत्याधुनिक राइफलों के साथ तैनात हैं. पूरे क्षेत्र को कवर कर लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

12:25 PM

Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में योगी के 'सीक्रेट एजेंट': हर वेष में सुरक्षा के प्रहरी

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष प्लान: सुरक्षा एजेंट श्रद्धालुओं के बीच अलग-अलग वेष में तैनात हैं. ये एजेंट हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, और सतर्कता के लिए ये ‘गुप्त प्रहरी’ हर क्षेत्र में सक्रिय हैं.

12:23 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ की सुरक्षा जांच के लिए प्रयागराज पहुंचे डीजीपी 

सीएम योगी के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ सुरक्षा की तैयारियों और तैनाती की समीक्षा करेंगे. इंटेलिजेंस इनपुट और धमकियों के बाद पुलिस सतर्क. गृह विभाग के अधिकारी भी सुरक्षा बैठक में शामिल होंगे.

11:32 AM

Mahakumbh 2025 live updates:महाकुंभ में NDRF की 20 टीम तैनात
प्रयागराज महाकुंभ में बायोलॉजिकल,रासायनिक अटैक से निपटने के केंद्र की आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची. आतंकी,खालिस्तान और कट्टरपंथियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. हर आपात स्थिति में काम करने में दक्ष एनडीआरएफ की 20 टीम में महाकुंभ एरिया में तैनात की गई. 

11:06 AM

Mahakumbh 2025 live updates:मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
नाथ संप्रदाय के साधुओं के साथ थाना वेव सिटी के बम्हेटा गांव में मठ में रुकने को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, साधुओं द्वारा दी गई तहरीर में दो ज्ञात और तीन अज्ञात के खिलाफ दी गई थी शिकायत, पुलिस ने संदीप राजकुमार और नामजद आरोपी नकुल और एसएन यादव को किया गिरफ्तार, दो अज्ञात आरोपियों की रात की गिरफ्तारी के बाद दो मुख्य नामजद आरोपियों नकुल और एसएन यादव को भी किया गया गिरफ्तार

11:06 AM

Mahakumbh 2025 live updates:महंत रवींद्र पुरी के बयान से बवाल
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में धर्मांतरण को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने बड़े स्तर पर मुस्लिमों के धर्मांतरण की आशंका जताई है, जिस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अखाड़े के जरिए उन गैर सनातनियों को घर वापसी कराई जाएगी तो अपनी इच्छा से आना चाहते हैं.  

11:04 AM

Mahakumbh 2025 live updates:महाकुंभ में सुरक्षा का चक्रव्यूह
महाकुंभ में सुरक्षा बढ़ी हुई है. महाकुंभ में पुलिस सतर्क है. ऐसे में 4 विदेशियों से पूछताछ की गई. जिनमें एक रूसी, एक जर्मन और दो बेलारूस के नागरिकों के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई.

10:44 AM

Mahakumbh 2025 live updates:32 साल से नहीं नहा रहे छोटू बाबा !
प्रयागराज महाकुंभ मेला में यागराज इस बार गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा लोगें के आकर्षण का बड़ा केंद्र बन गए हैं. दरअसल, गंगापुरी महाराज का दावा है कि उन्होंने पिछले 32 साल से नहाया नहीं है.

10:31 AM

Mahakumbh 2025 live updates: सनातन बोर्ड का प्रस्ताव लाने की तैयारी
प्रयागराज में जैसे-जैसे महाकुंभ की शुरुआत के दिन नजदीक आ रहे हैं, महाकुंभ क्षेत्र की रौनक बढ़ती ही जा रही है. महाकुंभ मेले में हर दिन के साथ अलग-अलग अखाड़ों का छावनी प्रवेश बड़े ही धूमधाम से हो रहा है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पूरी ने बताया कि धर्म संसद में 27 तारीख को सनातन बोर्ड का प्रस्ताव लाने की तैयारी है. योगी सरकार यहां पर कैबिनेट बैठक कर रही है. यह बहुत अच्छा फैसला है. खुद सीएम योगी लगातार यहां आकर सारी तैयारी देख रहे हैं.

10:13 AM

Mahakumbh 2025 live updates: कुंभ में पहुंचा मेवाड़ से महाकाल ग्रुप
प्रयागराज के कुंभ में मेवाड़ से महाकाल ग्रुप पहुंच गया है. यह ग्रुप अपनी अलग कला से पहचाना जाता है.

10:12 AM

Mahakumbh 2025 live updates:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महाकुंभ दौरा
प्रयागराज-5 फरवरी के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महाकुंभ दौरा, संगम स्नान के साथ तीर्थों का दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, अक्षय वट, पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगी, अव्यवस्था न होने पाए इसके चलते तीनों अमृत स्नान के बाद महाकुंभ में आने का लिया फैसला, 3 फरवरी तक अखाड़ों के संतो का तीनों अमृत स्नान खत्म हो जाएंगे

10:05 AM
Mahakumbh 2025 live updates: 5 फरवरी के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महाकुंभ दौरा
संगम स्नान के साथ तीर्थों का दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, अक्षय वट, पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगी, अव्यवस्था न होने पाए इसके चलते तीनों अमृत स्नान के बाद महाकुंभ में आने का लिया फैसला, 3 फरवरी तक अखाड़ों के संतो का तीनों अमृत स्नान खत्म हो जाएंगे
10:02 AM

Mahakumbh 2025 live updates:प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिशूल सेना पहुँच गयी है. ये साधुओं की एक सेना होती है और इन सबके हाथों में बड़ा बड़ा त्रिशूल होता है

09:49 AM

Mahakumbh 2025 live updates: महाकुंभ में योगी के सीक्रेट एजेंट 
किसी भी वेष में सिक्योरिटी
सब देख रहे हैं योगी

09:38 AM

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आधिकारिक आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. मेला प्राधिकरण की की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेला प्राधिकरण का दावा है कि महाकुंभ 2025 में आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा. इस बीच गंगा पर स्‍टील का अस्‍थाई फोर लेन ब्रिज बनाने का भी ऐलान कर दिया गया है. इसे महाकुंभ से पहले शुरू करने की तैयारी है. 

 

09:23 AM

Mahakumbh 2025 live updates:महाकुम्भ में प्रथम शाही स्नान को चंद दिन बचे हैं लेकिन रायबरेली में प्रयागराज मार्ग पर तैयारियां आधी अधूरी हैं. रंग रोग़न से लेकर साइनेज बोर्ड तक नहीं लगा सके हैं अब तक.

 

09:18 AM
09:14 AM

Mahakumbh 2025 live updates:वाहन पार्किंग और ई-पास प्रक्रिया
महाकुंभ क्षेत्र में सभी सेक्टरों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. हर विभाग ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो ई-पास के लिए आवेदन सत्यापित करेंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और वाहन स्वामी को आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रतियां जमा करनी होंगी.

 

09:06 AM

Mahakhumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आतंकी धमकियों को देखते हुए महाकुंभ मेले की सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहती. 46 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए उसने अलग-अलग तरह के तीर्थयात्रियों के लिए अलग-अलग रंग के ई पास जारी करने की तैयारी की है.

ई-पास के रंग और श्रेणियां 
सफेद: उच्च न्यायालय, वीआईपी, विदेशी नागरिक और राजदूत
केसरिया: अखाड़े और धार्मिक संस्थाएं
पीला: कार्यदायी संस्थाएं, वेंडर, फूड कोर्ट
आसमानी: मीडिया
नीला: पुलिस
लाल: आपातकालीन सेवाएं

08:53 AM
Mahakumbh 2025 live updates: महाकुंभ में धर्मांतरण की आशंका 
जमात चिल्लाते रहे चिंता कर
मर्जी से हिंदू धर्म में आना चाहते हैं 
08:46 AM
Mahakumbh 2025 live updates: सात राज्यों से चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें
 महाकुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अलावा अन्य जोनल रेलवे ने भी विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने का क्रम शुरू दिया है.  बुधवार को उत्तर रेलवे ने प्रयागराज के लिए छह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दी है.  इसमें दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल के विभिन्न शहरों से विशेष ट्रेनें चलेंगी.
08:43 AM
Mahakumbh 2025 live updates:नाथ संप्रदाए के साधुओं से मारपीट 
प्रॉपर्टी डीलर और साथियों पर आरोप
मठ की जमान पर कब्जे का आरोप
08:41 AM
Mahakumbh 2025 live updates: संगम नगरी में बुलाई गई कैबिनेट बैठक
प्रयागराज में बैठक का दिन हुआ तय
मेला प्राधिकरण सभागार में होगी बैठक 
08:13 AM
mahakumbh 2025 live updates: डिजिटल महाकुम्भ के लिए भारतीय रेलवे की अनूठी पहल रेल कर्मियों की जैकेट से बनेंगे रेल टिकट रेल कर्मियों की जैकेट पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर बनेंगे रेल टिकट महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को नहीं लगानी पड़ेगी टिकट की लंबी लाइन महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज रेल मण्डल कर रहा है पहली बार प्रयोग.
08:08 AM
mahakumbh 2025 live updates: 13 जनवरी,स्नान मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक रहेगा
 निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
08:00 AM
mahakumbh 2025 live updates: क्या है शाहीस्नान की तिथियां…
पहला शाही स्नान-14 जनवरी 2025, मंगलवार (मकर संक्रांति)
दूसरा शाही स्नान-29 जनवरी 2025, बुधवार (मौनी अमावस्या)
तीसरा शाही स्नान-3 फरवरी 2025, सोमवार (बसंत पंचमी)
चौथा शाही स्नान-12 फरवरी 2025, बुधवार (माघी पूर्णिमा)
पांचवा शाही स्नान-26 फरवरी 2025, बुधवार (महाशिवरात्रि)
07:59 AM
mahakumbh 2025 live updates: 13 जनवरी,स्नान मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक रहेगा
 निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
07:57 AM
mahakumbh 2025 live updates: 13 जनवरी, 2025 शाही स्नान मुहूर्त (Shahi Snan 2025 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर होगी.  वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 14 जनवरी को रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा.  ऐसे में इस दिन के लिए स्नान का शुभ मुहूर्त भी जान लेते हैं.
 
 
07:39 AM
महाकुंभ 2025 शाही स्नान की तिथियां
वैसे तो कुंभ के दौरान हर दिन स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. कुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना सनातन धर्म में अति पवित्र माना गया है. लेकिन, इस एक महीने में भी कुछ खास तारीखें ऐसी हैं, जिन्हें शाही स्नान की तिथि माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से सभी जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं. 
07:35 AM

mahakumbh 2025 live updates: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी इलाके में बम्हेटा गांव में नाथ संप्रदाय के साधुओं के साथ मारपीट का मामला आया सामने. गांव में रुकने के लिए आए थे साधु गांव में बने हुए मठ में रुकना चाहते थे सोनीपत से आए नाथ संप्रदाय के साधु एसएन यादव व उसके प्रॉपर्टी डीलर उसके साथियों पर मारपीट के आरोप मठ में रहने वाले और पूजा पाठ करने वाले व्यक्ति ने गांव वालों समेत सोनीपत से आए जत्थे के वहां रुकने पर जताई थी आपत्ति साधुओं का आप वहां प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी मठ की जमीन पर कब्जा करने की कर रहे हैं प्रयास, आज वह कुंभ के लिए निकलने वाले थे उससे पहले वहां पहुंचे लोगों ने जमकर की मारपीट शिकायत मिलने पर पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में.

07:35 AM
Kumbh snan important dates 2025 : 13 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है.महाकुंभ की शुरूआत मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन से होगी और फरवरी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के दिन इसका समापन हो जाएगा. इस त्याग और समर्पण से भरे मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है.  इस मेले में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी हिन्दू धर्म में आस्था रखने श्रद्धालु पवित्र नदी संगम में डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा होंगे. इस दौरान 6 शाही स्नान की तिथियां पड़ रही हैं. जिसमें से पहले शाही स्नान पौष अमावस्या को रवि योग का भी संयोग बन रहा है. इस दौरान कई सारे शुभ कार्य (Mahakumbh Tradition) किए जाते हैं, जिनमें से एक शाही स्नान भी है, तो आइए जानते हैं यहां (Maha Kumbh Shahi Snan 2025) शाही स्नान का शुभ मुहूर्त.
07:31 AM
Kumbh snan important dates 2025 :  महाकुंभ की शुरूआत मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन से होगी और फरवरी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के दिन इसका समापन होगा. आपको बताते हैं कि महाकुंभ 2025 की शुरूआत किस दिन से होगी और इस एक महीने के दौरान शाही स्नान की प्रमुख तिथियां क्या-क्या हैं.
07:26 AM

mahakumbh 2025 live updates: प्रयागराज में सर्द हवाओं के साथ-साथ कोहरे का डबल अटैक दिखाई पड़ा है. कुंभ क्षेत्र में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है इसके साथ ही सर्द हवाओं की वजह से भी गलन बढ़ गई 

07:22 AM

Kumbh snan important Tithi 2025 : 13 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है.महाकुंभ की शुरूआत मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के दिन से होगी और फरवरी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के दिन इसका समापन हो जाएगा. इस त्याग और समर्पण से भरे मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है.  इस मेले में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी हिन्दू धर्म में आस्था रखने श्रद्धालु पवित्र नदी संगम में डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा होंगे. इस दौरान 6 शाही स्नान की तिथियां पड़ रही हैं. जिसमें से पहले शाही स्नान पौष अमावस्या को रवि योग का भी संयोग बन रहा है. इस दौरान कई सारे शुभ कार्य (Mahakumbh Tradition) किए जाते हैं, जिनमें से एक शाही स्नान भी है.

Trending news