ह‍िंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand691634

ह‍िंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ह‍िंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी अशफाक और मोईनुद्दीन लखीमपुर खीरी के पलिया गए थे.

पुलिस गिरफ्त में रईस अहमद और आसिफ रज़ा

लखनऊ: ह‍िंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर हत्यारोपियों को शह देने और नेपाल पहुंचाने में मदद करने का आरोप था. पकड़े रईस अहमद और आसिफ रज़ा 25 हजार रुपये का ईनाम था. लखनऊ के नाका थाना पर दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज था. 

आपको बता दें कि ह‍िंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी अशफाक और मोईनुद्दीन लखीमपुर खीरी के पलिया गए थे. वहां मोहम्मद आसिफ रजा और रईस अहमद ने दोनों हत्यारोपियों को शरण दी थी. उनको मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराया और नेपाल तक भागने में मदद की थी. मोहम्मद आसिफ और रईस अहमद ने दोनों हत्यारोपियों को रुपये भी दिए थे.

Trending news