पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 62 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की खबर सामने आई है.
घटना मुस्कुरा थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि, खेत में लगे ट्यूबवेल में सो रही 62 साल की बुजुर्ग महिला से गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने बलात्कार किया. पीड़िता ने बताया कि बदमाश भवानीदीन उर्फ भिंडरवाला शराब के नशे में वहां पहुंचा. आरोपी ने जबरदस्ती की और रेप कर फरार हो गया.
जिसके बाद बुजुर्ग महिला मुस्करा थाने पहुंची और अपने साथ घटी घटना बयां की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, जिला अस्पताल में बुजुर्ग महिला का मेडिकल चल रहा है.