मेरठ में तीन ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स का छापा, बड़े बिजनेसमैने के साथ पूर्व पार्षद के भी खंगाले गए दस्तावेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2561931

मेरठ में तीन ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स का छापा, बड़े बिजनेसमैने के साथ पूर्व पार्षद के भी खंगाले गए दस्तावेज

IT Raid in Meerut: मेरठ में आयकर विभाग ने विश्वकर्मा ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीम ने कमल ठाकुर और संजय जैन के न्यू शंभूनगर स्थित घर पर छापा मारा  है. वहीं प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के टीपीनगर में टीम पहुंची.

 

meerut news

Meerut News: मेरठ में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने विश्वकर्मा ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी की है. कमल ठाकुर समेत अन्य पार्टनर के घर पर छापेमारी की गई है. एक साथ तीन जगह छापेमारी से हड़कंप मच गया है. कमल ठाकुर शहर के बड़े बिल्डर में शुमार हैं. आयकर विभाग की टीम ने कागजात और कंप्यूटर अपने कब्जे में लिए है. थाना टीपी नगर क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में छापेमारी की गई है. 

एक साथ तीन जगह छापेमारी

मंगलवार सुबह बड़े बिजनेसमैन और बीजेपी नेताओं के घर पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है. सुबह टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के घर पर पहुंची.  आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता और संजय जैन के घऱ छापा मारा. आईटी की टीम ने इन तीनों के यहां एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इन तीनों ने मिलकर एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया. इसके अतिरिक्त शहर में इन तीनों के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ पेपर मिल कारोबारियों की साझेदारी की बात सामने आई है. टीम को टैक्स चोरी की सूचना मिली थी. इसी शक के आधार पर आयकर विभाग ने तीनों लोगों के यहां पर एक साथ रेड डाली है. छापेमारी की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

आईटी की टीम ने जिन इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की है वह इलाका पॉश माना जाता है. इस क्षेत्र में अधिकांश बिजनेसमैन और व्यापारी रहते हैं. अभी इस रेड पर कोई कुछ भी कहने से बच रहा है. ये ऑपरेशन गाजियाबाद और मेरठ इनकम टैक्स की टीम का है.

अभी इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

 

Trending news