उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो समूहों के बीच झड़प, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand540833

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो समूहों के बीच झड़प, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार को हुई, जब शहजाद और शाहिद नामक दो व्यक्तियों के बीच अपने-अपने खेतों की सीमा रेखाओं को चिह्नित करने को लेकर बहस हुई.

पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में झिंझाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदपुर गांव में एक विवाद को लेकर लोगों के दो समूहों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार को हुई, जब शहजाद और शाहिद नामक दो व्यक्तियों के बीच अपने-अपने खेतों की सीमा रेखाओं को चिह्नित करने को लेकर बहस हुई.

उन्होंने कहा कि अन्य लोग जल्द ही हाथापाई पर उतर आए और कहासुनी एक हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी, जिसमें लाठियों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

पुलिस ने कहा कि चार लोग शहजाद, आरिफ, शरीक और शाहनवाज झड़प में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.

Trending news