उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में झूठी शान की खातिर की गई 'हॉरर किलिंग' के मामले में दो गिरफ्तार
Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में झूठी शान की खातिर की गई 'हॉरर किलिंग' के मामले में दो गिरफ्तार

तीन साल पहले हुई थी शादी ,जाति अलग होने के कारण लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ थें. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में झूठी शान की खातिर सीएजी कार्यालय में काम करने वाले अपने बहनोई की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने रविवार को बताया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के कार्यालय में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत मनोज शर्मा की हत्या के आरोप में उसके साले आदेश और विशाल को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं. 
शर्मा का शव 18 सितंबर को कुतबा गांव में एक जंगल से मिला था. शर्मा ने तीन साल पहले सोनिया से विवाह किया था लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. सोनिया द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 26 वर्षीय मनोज शर्मा 18 सितंबर को अपनी ससुराल गया था और उसके बाद से लापता था. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news