पीएम मोदी को 'पनौती' कहने वालों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब, सीएम योगी से मिले तोहफे पर कही बड़ी बात
Advertisement

पीएम मोदी को 'पनौती' कहने वालों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब, सीएम योगी से मिले तोहफे पर कही बड़ी बात

Amroha News: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर अपमान करने के मामले में मोहम्‍मद शमी ने नाराजगी जताई है. मोहम्‍मद शमी ने कहा कि वाकई यह बहुत कष्टकारी था.

पीएम मोदी को 'पनौती' कहने वालों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब, सीएम योगी से मिले तोहफे पर कही बड़ी बात

विनीत अग्रवाल/अमरोहा: वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी से उनके घर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर अपमान करने के मामले में मोहम्‍मद शमी ने नाराजगी जताई है. मोहम्‍मद शमी ने कहा कि वाकई यह बहुत कष्टकारी था.  

प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की तारीफ की 
मोहम्‍मद शमी ने कहा कि यह नजारा देख मैं भी आहत हुआ. जिस वर्ल्ड कप के लिए सारी दुनिया की टीमें लड़ रही थीं उस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने के बाद उसका यह अपमान बिल्कुल भी सही नहीं है. इसके अलावा मोहम्‍मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अपने गांव में स्टेडियम की सौगात देने पर उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को धन्‍यवाद दिया. 

दुर्भाग्‍य से भारतीय टीम को मिली हार 
मोहम्मद शमी ने कहा कि वर्ल्‍ड कप में जो भी कमियां रही उनको सुधारने का प्रयास करेंगे. हमारी टीम ने काफी ज्यादा मेहनत की है. यह हमारा दुर्भाग्य था जिसकी वजह से हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. सभी ने अच्‍छा खेला. बता दें कि मोहम्‍मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में लोगों का तांता लगा हुआ है. 

वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट 
बता दें कि मोहम्‍मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 विकेट चटकाए. टूर्नामेंट में शमी ने 293 गेंद फेंकी. इसमें उन्‍होंने 257 रन दिए. बता दें कि वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाजी बन गए हैं. दूसरे नंबर पर जहीर खान का नाम है, उन्‍होंने 44 विकेट लिए हैं. 

WATCH: सिल्क्यारा सुरंग में फिर शुरू हुई ड्रिलिंग, ऐसे काटी गईं ऑगर मशीन के रास्ते में आ रहीं सरिया

Trending news