Ghaziabad news: कोहरे के कारण 12 घंटे लेट हुई कई ट्रेनें, दर्जनों ट्रेनों का संचालन स्थगित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2076668

Ghaziabad news: कोहरे के कारण 12 घंटे लेट हुई कई ट्रेनें, दर्जनों ट्रेनों का संचालन स्थगित

Indian Railways: भंयकर कोहरे के कारण सड़क से रेलमार्ग तक का संचालन पूरी तरह से प्रभावित है. बुधवार को गाजियाबाद जंक्शन पर ठहरने वाली 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. 

 

Ghaziabad News

Indian Railways: जनवरी के महीने को खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है, लेकिन ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कोहरा इतना पढ़ रहा है कि रात के समय 100 मीटर दूर का भी देख पाना मुश्किल हो रहा है.  इस कारण सड़क से रेलमार्ग तक का संचालन पूरी तरह से प्रभावित है. बुधवार को गाजियाबाद जंक्शन पर ठहरने वाली 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं, एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से 12 घंटे की देरी से पहुंचीं. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गाजियाबाद जंक्शन पर ठहरने वाली न्यू जलपाई गुडी एक्सप्रेस, गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू, मेरठ सिटी-गाजियाबाद ईएमयू, गोरखपुर साप्ताहिक, गाजियाबाद-मुरादाबाद मेमू, लिच्छवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू, गाजियाबाद-दिल्ली ईएमयू, सुशासन एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू, ऊंचाहार एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. 

इसके अलावा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे, नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे, तेजस एक्सप्रेस तीन घंटे, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12 घंटे, अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटा, प्रयागराज एक्सप्रेस सवा दस घंटे, भुवनेश्वर सुरफास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 13 घंटे, सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे, गोमती एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 घंटे, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पांच घंटे, स्वतंत्रता सेनानी पांच घंटे, कैफियत एक्सप्रेस साढ़े 14 घंटे, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सवा चार घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस दो घटे, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मू तवी एक्सप्रेस पौने चार घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस पांच घंटे, नेताजी एक्सप्रेस सवा छह घंटे की देरी से पहुंची.

यह भी पढ़े- UP Weather News: यूपी के 10 जिलो में रेड अलर्ट, बहराइच से बागपत तक कोहरा-शीत लहर ढाएगी कयामत

Trending news