जौनपुर: डेंगू से पीड़ित मासूम बच्चे को बिना जांच के किया BHU रेफर, दखल के बाद किया इलाज शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand980925

जौनपुर: डेंगू से पीड़ित मासूम बच्चे को बिना जांच के किया BHU रेफर, दखल के बाद किया इलाज शुरू

यूपी के जौनपर (Jaunpur) में मंगलवार को गंभीर रूप से डेंगू से पीड़ित एक आठ वर्षीय बच्चे का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. वहां पर तैनात डाक्टर ने बिना जांच के बच्चे को तुरंत वाराणसी (Varanasi) के लिए रेफर कर दिया. दखल के बाद डाक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया.

जौनपुर: डेंगू से पीड़ित मासूम बच्चे को बिना जांच के किया BHU रेफर, दखल के बाद किया इलाज शुरू

अजीत सिंह/जौनपुर: यूपी के जौनपर (Jaunpur) में मंगलवार को गंभीर रूप से डेंगू से पीड़ित एक आठ वर्षीय बच्चे का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. वहां पर तैनात डाक्टर ने बिना जांच के बच्चे को तुरंत वाराणसी (Varanasi) के लिए रेफर कर दिया. दखल के बाद डाक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू कि. हलांकि सीएमएस (CMS) ने कहा कि बच्चे की हालत बहुत खराब है इसलिए उसे बीएचयू वाराणसी भेजा जा रहा था.

जौहर ट्रस्ट जमीन मामले में सपा सांसद आजम खां को झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन

आठ साल के बच्चे के इलाज के लिए भटकते रहे परिजन
खेतासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हा गांव के निवासी दिलीप कुमार का आठ वर्षीय पुत्र गुरमीत को शनिवार की रात तेज बुखार चढ़ गया. रविवार को परिवार वाले इलाज के लिए उसे खेतासराय स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए. जांच में उसका प्लेट्लेट्स काफी कम होने पर डाक्टर ने जवाब दे दिया. उसके बाद परिजन बच्चे को पुलिस लाइन के सामने स्थित एक प्राईवेट अस्पताल ले गए. बच्चे की  हालत ज्यादा बिगड़ने पर वहां के डाक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए.

बाढ़ भी नहीं रोक सकी हौसलों की उड़ान, खुद नाव चलाकर स्कूल पढ़ने जाती है ये लड़की, जानिए कहानी

डॉक्टरों ने बिना जांच के वाराणसी रेफर किया
जिसके बाद परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर डाक्टरों ने बिना जांच कराये उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों के इस रवैये से परिवार बुरी तरह टूट गया. परिवार वाराणसी में इलाज में होने वाले खर्च को लेकर भी परेशान हो रहे थे. इसी बीच ज़ी मीडिया की दखल के बाद बच्चे का इलाज शुरू हो सका. 

भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, हर भारतीय नागरिक हिंदू- मोहन भागवत

सीएमएस के आदेश पर इलाज शुरू
सीएमएस के आदेश पर डाक्टरों ने भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है. सीएमएस ने बताया कि बच्चे की हालत बहुत खराब है जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा जा रहा था. फिलहाल इस समय वायरल फीवर के चलते अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ रही है. 25 से 30 लोग वायरल फीवर के मरीज रोज आ रहे है.

Viral Video: ये शख्स कर रहा था अजीबोगरीब डांस, फिर डॉगी ने पीछे से बुरी तरह काट लिया, हमेशा रहेगा याद

WATCH LIVE TV

Trending news