जया प्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, आजम खां के चुनाव को रद्द करने की मांग
Advertisement

जया प्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, आजम खां के चुनाव को रद्द करने की मांग

लोकसभा चुनाव 2019 में रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ उतरने वाली भारतीय जनता पार्टी की जया प्रदा ने चुनाव को रद करने की मांग की है. 

जया प्रदा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, आजम खां के चुनाव को रद्द करने की मांग

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव 2019 में रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ उतरने वाली भारतीय जनता पार्टी की जया प्रदा ने चुनाव को रद करने की मांग की है. जया प्रदा ने आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में आजम खां का चुनाव रद करने के लिए एक याचिका दाखिल की है. जयाप्रदा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भ्रष्ट आचरण के आधार पर सांसद मोहम्मद आजम खां के विरूद्ध चुनाव याचिका फाइल की. उनके साथ राज्यसभा सांसद एवं उनके अधिवक्ता अमर सिंह साथ रहे. राज्यसभा सांसद एवं अधिवक्ता अमर सिंह ने याचिका दायर करने के बाद बाद कहा कि, संविधान किसी को भी धर्म के नाम पर वोट मांगने की अनुमति नहीं देता है.

आज़म खां ने रामपुर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया, जिससे चुनाव परिणाम काफी हद तक प्रभावित हुआ. मोहम्मद आजम खान ने चुनाव में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया है.

fallback

चुनाव आयोग के रूप में इसके सभी स्वीकार किए गए तथ्य ने स्वीकार कर लिया है. भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि उम्मीदवार के रूप में मैं यह सब माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाना चाहती हूं, इसलिए मोहम्मद आजम खा को सभ्य समाज के हित में संसद में बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Trending news